थम नहीं रहा अभी तक पुराने नोटों का कारवां
चंडीगढ़ ; 22 मार्च ; आरके शर्मा विक्रमा / एनके धीमान ;—– जखीरे पुराने नोटों के अभी भी बिना रुके अज्ञात मंजिल की सम्मत बढ़ते जा रहे हैं ! आखिर अब इनका लाभ औचित्य है क्या ये तो मोदी जानें या ये ही बिजनेसमैन ! देश की उन्नति में पुराने नोटों का रोल कितना रहा ये तो जगजाहिर है पर उन नोटों से विदेशी बैंकों के भी लॉकर भी खूब धन्य हैं ये भी तो ! बल्कि इन लॉकर्स के ही कारण देश का नाम अमीरों की सूचि में शुमार है और सीबीआई सहित ईडी के भी विदेशी लॉकर्स ही सबब बनते हैं !
ताजाखबर के मुताबिक बस्ती की मुस्तैद पुलिस को एक करोड़ ग्यारह लाख रूपये के पुराने नोटों को बरामद करने में कामयाबी हाथ लगने के समाचार से यूपी पुलिस की बांछे खिली हैं ! ये नोट नेपाल बदलने के लिए ले जाये रहे थे कि गुप्त सुचना पर बस्ती संयुक्त टीमें सरला स्कूल करणपुर थाना कोतवाली जनपद बस्ती से एक हजार और पांच सौ रूपये के पुराने नोटों के बंडल्स पकड़े ! पुलिस के मुताबिक एक फार्च्यूनर प्लेट हिरोहोंडा मोटरसाइकिल ये भी गलत नंबर प्लेट वाला और बरामद किया गया ! बस्ती थाना में मुकदमा संख्या 178/18 में धाराएं 419/420/467/468/511/120बी इंडियन पैनल कोड व् 5ऐ /7निर्दिष्ट बैक नोट [देनदारी दायित्व समाप्ति ] 2017 के तहत केस दर्ज किये गए ! उक्त मामले में धरे गए अभियुक्तों के विवरण ;—सत्यप्रकाश राय /ज्ञानू राज गिरी/शिवधर/केदार हरिजन थाना बेलातरी जिला नवल परासी नेपाल !