आधार लिंक केंद्रों की बढ़ेगी तादाद, होगी दुगुनी

Loading

आधार लिंक केंद्रों की  बढ़ेगी तादाद, होगी दुगुनी 

चंडीगढ़/कुरुक्षेत्र  ; 19  मार्च ; आरके शर्मा विक्रमा /एडवोकेट नवीन शर्मा ;—- आधार जितना मजबूत होगा राष्ट्र का प्रभुत्त्व उतना ही विशाल और  विकसित होगा ! ये बात चाय बेचने वाले नरेंद्र दमोदर मोदी ने अपने देश के लिए बखूबी पहचानी और जानी और अमल में लेकर कामयाबी से सुचारु बनाई ! यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया भारत सरकार का बड़े आधार वाला उपक्रम है ! सेक्टर 17 चंडीगढ़ स्थित मुख्य डाकघर के अधिकारी अनिल शर्मा ने बताया कि अभी तक देश में आधार एनरोलमेंट करने वाले केंद्रों की तादाद 6500 ही है ! डाकघर में कोई भी नागरिक घर के आसपास या डाकघर के समीप ये आधार लिंक करने व् अपडेट करने की सुविधा का लाभ  ले सकता है ! कुरुक्षेत्र में अल्फा न्यूज़ इंडिया के एडवोकेट नवीन शर्मा बिट्टू के मुताबिक जल्दी ही डाकघरों की तादाद दुगुनी की जाएगी ! ताकि समूचा राष्ट्र जल्दी ही आधार लिंक में बंधे और महफूज भी रहे ! आधार लिंक  करवाने से कालाबजारी चोरबजारी और रिश्वतखोरी जमाखोरी इन सब अनैतिक और गैरकानूनी गोरखधंधों की बोरी बंद कर दी गई है ! अब जल्दी ही समूचे राष्ट्र में 13000 के करीब डाकघरों में आधार लिंक और अपड़ट   होगी ! मोदी ने आधार योजना को मेरा आधार मेरी पहचान का  नारा दिया है ! आधार की वेबसाइट uidai.gov.in और टोलफ्री दूरभाष नंबर 1947 है ! तमाम संबंधित जानकारी  वेबसाइट पर अपडेट और उपलब्ध हैं ! देश में छिपे दुश्मनों की असली पहचान अब सामने आएगी जब आधार लिंक होगा ! आओ हम भी अपनी बनती ड्यूटी का निर्वहन करते हुए समाज और देशवासियों को  बखूबी जागरूक करें ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159035

+

Visitors