चंडीगढ़ :10 अप्रैल :-आरके विक्रम शर्मा:- लुधियाना में सीएनआई वेब टीवी चैनल के सर्वे सर्वा रामा जी अपनी समाज सेवाओं के लिए किसी परिचय के मोहताज नहीं है।
- अपनी जात बिरादरी अरोड़ा वंश को हर तरफ से परिपूर्ण प्रफुल्लित रखने के लिए रामा जी का हर पल किसी न किसी उद्देश्य की पूर्ति के सबब में ही बीतता है। अरोड़ा वंश चैरिटेबल हॉस्पिटल समय-समय पर कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी के दौरान मानवीय समाज की हर सूरते हाल सेवा में कई तरह के मेडिकल चेकअप, जनरल चेकअप आदि कैंपों के साथ-साथ स्वैच्छिक रक्तदान कैंप भी आयोजित करने में अग्रणी है। हाल ही में अरोड़ा वंश चैरिटेबल हॉस्पिटल ले निशुल्क कोरोनावायरस वैक्सीनेशन कैंप लगाया। जिसमें आसपास और दूरदराज के क्षेत्रों से जरूरतमंदों ने आकर टीकाकरण करवाया। इस मौके पर बतौर मुख्य मेहमान एडवोकेट के आर सीकरी ने उत्साहजनक रूप से शिरकत की। और आयोजकों की खुले दिल से प्रशंसा करते हुए खुद भी उनको हर संभव मदद देने की बात कही। उद्घाटन मौके पर एडवोकेट केआर सिकरी को अस्पताल के डॉक्टर स्टाफ और अन्य पदाधिकारियों ने मिलकर सम्मानित किया। अस्पताल की ओर से सम्मानित करने वाले पदाधिकारियों में गुरचरण मोंगा, राम नारायण,जगन मोंगा सुरेंद्र नारंग व वीरेंद्र आदिया आदि मौजूद थे।