रावत राणा कोटि हांडा नेहा दुग्गल ने जीती बाजी
चंडीगढ़ ; मार्च ; आरके शर्मा विक्रमा /करण शर्मा ;—स्थानीय प्रेस क्लब चंडीगढ़ सीपीसी के वार्षिक चुनाव सम्पन्न हुए उक्त चुनावों में बरिंदर सिंह रावत धड़े ने बड़ी जीत का सेहरा अपने सर बाँधा है !
बरिंदर रावत [दैनिक भास्कर] जसवंत सिंह राणा [ट्रिब्यून हिंदी] राजेंद्र नगरकोटी [ट्रिब्यून ] करनैल राणा + रमेश हांडा [पंजाब केसरी] नेहा शर्मा सौरभ दुग्गल [टाइम्स ऑफ़ इंडिया] उमेश शर्मा [न्यूज 18] व् संजय मल्होत्रा [पीटीसी] विजेता बने हैं !
बरिंदर रावत [दैनिक भास्कर] जसवंत सिंह राणा [ट्रिब्यून हिंदी] राजेंद्र नगरकोटी [ट्रिब्यून ] करनैल राणा + रमेश हांडा [पंजाब केसरी] नेहा शर्मा सौरभ दुग्गल [टाइम्स ऑफ़ इंडिया] उमेश शर्मा [न्यूज 18] व् संजय मल्होत्रा [पीटीसी] विजेता बने हैं !
पदनाम विजेता उप-विजेता मतों से मात
प्रधान बरिंदर एस रावत प्रदीप शर्मा ट्रिब्यून 65
व्o उप प्रधान सौरभ दुग्गल सुखबीर एस बाजवा 85
व्oप्रधानi नेहा शर्मा अर्चना सेठी 52
व्oप्रधान ii राजिंदर नगरकोटी अमित भारद्वाज 131
महासचिव जसबन्त सिंह राणा नलिन आचार्य 94
संयुक्त सचिव i उमेश शर्मा
संयुक्त सचिव ii करनैल एस राणा
सचिव संजय मल्होत्रा अनिल भारद्वाज 69
कोषाध्यक्ष रमेश हांडा अश्वनी कुमार 86
विशाल गुलाटी रिटर्निंग ऑफिसर ने शांति पूर्वक चुनाव सब सदस्यों को हार्दिक बधाई और धन्यवाद अदा किया ! कुल 711 वोटर्स में से 609 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया ! विजेता सदस्यों को अल्फ़ा न्यूज इंडिया की तरफ से हार्दिक बधाई ! और उपविजेता टीम को भी बधाई जिन्हों ने विजेता बनने वालों को सर पर ताज सजाने का अवसर दिया !