सिविल अस्पताल 45 ने मनाया विश्व स्वास्थ्य दिवस

Loading

सिविल अस्पताल 45  ने मनाया विश्व स्वास्थ्य दिवस

​चंडीगढ़ ; 9 अप्रैल ; आरके शर्मा विक्रमा /मोनिका शर्मा ;—-  समूचा विश्व जहाँ विश्व स्वास्थ्य दिवस ​आयोजित करने में मशगूल था वहीँ स्थानीय सेक्टर 45 स्थित सिविल हस्पताल में सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ कृष्णा चौधरी की सटीक अगुवाई में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाते हुए एक लघु नाटिका मेडिकल स्टाफ आदि ने  प्रस्तुत करके उपस्थित सैंकड़ों मरीजों और उनके तीमारदारों और आसपास के लोगों को स्वच्छता और स्वास्थय के प्रति जागरूक किया गया !इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए डॉ कृष्णा चौधरी ने कहा कि  सफाई कर्मचारी वर्ग ने नर्सिंग और वार्ड बॉय स्टाफ के कर्मियों ने घर में सफाई के दोष भरे कारण और उनका निवारण दिखाती नाटिका से बहुत ही सटीक संदेश लोगों के जेहन में  सफल प्रयास किया ! इस अवसर पर हस्पताल में भर्ती और ओपीडी में एकत्रित मरीजों और उनके तीमारदारों और बुड़ैल निवासियों आदि को हाथों की सफाई और सफाई के लिए बुनियादी व्यवस्थाएं कैसे सुनिश्चित की जाएँ, के बारे में समझाया गया !

इस अवसर पर डॉ नवनीत कँवर ने बताया कि मेडिकल सर्विस के साथ साथ स्टाफ  विविध विषयों पर जागरूक करने में किसी प्रकार की कोर कसर  नहीं छोड़ता है ! समय समय पर मरीजों के तीमारदारों को बुलाकर उनको स्वास्थय संबंधी बुनियादी जानकारी से रूबरू करवाया जाता है ! ग्यानी वार्ड की प्रभारी डॉ गोल्डी छाबड़ा ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को  स्वास्थ्य के साथ साथ अपने शरीर की भी सफाई का भरपूर ख्याल रखना चाहिए ! छोटे बच्चों को स्तनपान करवाते हुए माताओं को विशेष सफाई भरे वातावरण का वर्ण करना चाहिए !लघु  नाटिका में भूमिका अदा करने के लिए नर्सिंग स्टाफ की शुभकिरण और रुबीना शालिनी हेमा प्रीति रानी और अमित आदि को डॉ कृष्णा चौधरी ने प्रेरित करते हुए प्रोत्साहित करती शाबाशी भी दी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

93877

+

Visitors