65 वे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2017 विजेताओं को महामहिम करेंगे अलंकृत

Loading

65 वे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2017 विजेताओं को महामहिम करेंगे अलंकृत 

पिछले 64 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की भांति वर्ष 2017 के लिए 65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2018 की एनाउंसमेंट होने से बालीबुड और बालीबुड के दीवाने की उत्सुकता बढ़ना स्वाभाविक है ! बीते वर्ष  2017 के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार अजीत कुमार को देकर सम्मानित किया जायेगा ! उनको ये पुरस्कार फिल्म विवेगम [Vivegam] में जानदार अभिनय के लिए दिया जायेगा है। सब से बेहतरीन अदाकारा का पुरस्कार मरहूम और चुलबुली नगीना हवहवाई चांदनी बोले तो दो बेटियों की माँ और मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी को मरणोपरांत मिलेगा ! श्रीदेवी की फिल्म मॉम में अदाकारी अपना मिसाल आप है ! तमाम पुरस्कार विजेताओं को अगले माह वीरवार 3 मई को राष्ट्रपति भवन  में महामहिम रामनाथ कोविंद के करकमलों द्वारा  राष्ट्रीय पुरस्कार सम्मान से अलंकृत किया जाएगा।
ध्यानार्थ ;———-बेस्ट फिल्म- विलेज रॉकस्टार्स (Assamese film) बेस्ट पॉपुलर फिल्म- बाहुबली 2 बेस्ट एक्ट्रेस- श्रीदेवी (मॉम) बेस्ट एक्टर- अजीत कुमार (Vivegam) बेस्ट निर्देशक- जयराज (Bayanagam) स्पेशल mentions- पंकज त्रिपाठी (न्यूटन), पार्वती (टेक ऑफ) बेस्ट क्षेत्रीय फिल्म (हिंदी)- न्यूटन बेस्ट स्पोर्टिंग एक्ट्रेस- दिव्या दत्ता (इरादा),बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर – ए आर रहमान (KaatruVeliyidai) बेस्ट एक्शन, स्पेशल इफैक्ट्स- बाहुबली 2 बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर- ए आर रहमान, मॉम बेस्ट कोरियोग्राफी- गणेश आचर्या (टॉयलेट एक प्रेम कथा- गोरी तू लठ्ठ मार) बेस्ट सिंगर (मेल)- येसुदास बेस्ट सिंगर (फीमेल)- साशा तिरूपति और सब से अहम् विशेष पुरस्कार दादासाहेब फाल्के अवार्ड- दिवंगत हीरो और सांसद विनोद खन्ना ///नर्गिस दत्त अवॉर्ड – राष्टीय मुद्दों के लिए बेस्ट फिल्म मराठी भाषा की ‘धाप्पा’ बेस्ट आसामी फिल्म – ईशु बेस्ट तेलगू फिल्म – द गाजी अटैक बेस्ट मराठी फिल्म – कच्चा लिंबु बेस्ट शॉर्ट फिल्म – मराठी फिल्म मय्यत !!!
 [साbhar फिबी ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159171

+

Visitors