आखिर खुशी को आसमां खा गया या निगल धरा गयी

Loading

चंडीगढ़: 20 मार्च:- आर के विक्रमा शर्मा/ करण शर्मा:– खुशी की उम्र 12 साल है! और उसने जींस पहनी हुई है। और नेवी ब्लू का टॉप डाल रखा है। उक्त बच्ची की दो चुटिया की हुई हैं। और मेहरून कलर की जींस पहनी हुई है। बच्ची गुरु अर्जन देव नगर, गली नंबर 2 से लापता है। उसकी मां का रो रो कर बुरा हाल है। उनके पिता भी नहीं है। और मां को बेटी का और बेटी को मां का ही सहारा था। लेकिन बेटी के अचानक गुम हो जाने के बाद मां भी गुमसुम है। और हर किसी के आगे हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रही हैं कि उसकी बच्ची जिस किसी को भी दिखाई दे या मिले। तो तुरंत दिए गए मोबाइल नंबरों पर संपर्क करें। और बच्ची को तब तक के लिए अपने पास सुरक्षित रखें या स्वीपर दी पुलिस स्टेशन में इतला करें। हर किसी से गुजारिश है कि न्यूज़ के इस लिंक को आगे से आगे व्हाट्सएप ग्रुप में ईमेल के जरिए फेसबुक गूगल इंस्टाग्राम सिग्नल आदि पर भी फॉरवर्ड कीजिए।। जिस भी किसी सजन पुरुष या महिला कोई यह बच्ची मिलती है या किसी के पास दिखाई देती है तो तुरंत मोबाइल नंबरो  पर ईतला करें। यह नंबर7719616384 , 7528984035 मोबाइल में सेव करें।

अल्फा न्यूज इंडिया ने भी मिसिंग बच्ची खुशी के मिलने की तुरंत सूचना देने के लिए अपना ऑफिशियल मोबाइल नंबर 98728 86540 बिना देर किए सूचित करने की गुहार लगाई है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160569

+

Visitors