412 युनिट रक्त दान किया गया जिसमें 55 महिलाएं
चण्डीगढ़:24 अप्रैल:[अल्फा न्यूज इंडिया];—रक्तदान एक बहुत बड़ा दान है क्योंकि हमारे द्वारा दान किए गए एक युनिट रक्त से तीन-चारलोगों की जिन्द्गी बचाई जा सकती है, रक्त दान करने से हमें डरना नहीं चाहिए क्योंकि रक्तदान करने से शरीर मेंकमजोरी नहीं आती बल्कि हमारी ब्लड सर्कुलेशन ठीक होती है, ये उद्गार आज यहां सैक्टर 30-ऐ में स्थित सन्तनिरंकारी सत्संग भवन में मानव एकता दिवस के अवसर पर सन्त निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा लगाए गएरक्त दान शिविर के उद्धाटन के समय चण्डीगढ़ के प्रशासक एवं पंजाब के राज्यपाल की धर्मपत्नी श्रीमति अलकाबदनौर ने व्यक्त किए । इस रक्तदान शिविर में 412 युनिट रक्त दान किया गया जिसमें 55 महिलाएं थी ।
श्रीमति बदनौर ने इस अवसर पर उपस्थित रक्तदाताओं के जोश को देखते हुए कहा कि मुङो बहुत खुशी होरही है कि आप सभी यहां स्वेच्छा व इतने जोश से अपना रक्त दान करने के लिए अपनी बारी का इन्तज़ार कर रहे हैं। उन्होंने इस अवसर पर 18 साल की आयु पर पहली बार रक्त दान करने वाले युवक व युवतियों जिनमें असीम,परमजीत कौर, संजना, कुलदीप सिंह आदि शामिल थे को स्वयं प्रमाण-पत्र देकर आशीर्वाद दिया ।
यहां के ज़ोनल इन्चार्ज श्री क़े क़े कश्यप ने बताया कि आज के दिन अर्थात 24 अप्रैल 1980 को सत्गुरूबाबा गुरबचन सिंह जी महाराज ने जन-कल्याण हेतु अपने जीवन का बलिदान दिया था और उन्हें सच्ची श्रद्घांजलिअर्पित करने के लिए सत्गुरू बाबा हरदेव सिंह जी महाराज द्वारा अपने भक्तों को यह सन्देश दिया गया कि रक्तनालियों में नहीं बल्कि नाड़ियों में बहना चाहिए, इसकी पालना करते हुए वर्ष 1986 से हर साल 24 अप्रैल को सन्तनिरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा सन्त निरंकारी मण्डल की ब्रान्चों में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता हैऔर अब तक लगाए गए 5,560 शिविरों में 9,45,061 युनिट रक्त दान किया जा चुका है। इस वर्ष चण्डीगढ़ ज़ोन में समय-समय पर कुल 22 शिविरों का आयोजन किया जाएगा ।
इस शिविर का संचालन पी0जी0आई0 ब्लड बैंक के प्रोफैसर डा0 सुचेत सचदेव की अध्यक्षता में 25 सदस्योंकी टीम तथा ब्लड बैंक सैक्टर 16 के इन्चार्ज डा0 सिमरजीत की अध्यक्षता में 15 सदस्यों की टीम ने की। डा0सचदेव ने बताया कि सन्त निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा लगाए जाने वाले हर रक्त दान शिविर में रक्तदाताओंके लिए जल-पान आदि का खर्च व प्रबन्ध आदि की व्यवस्था स्वयं की जाती है जिसमें निरंकारी सेवादल का भरपूरसहयोग होता है ।
यहां के संयोजक श्री नवनीत पाठक ने श्रीमति बदनौर व पी0जी0आई0 के डाक्टरों की टीम के अलावा यहांउपस्थित रक्त दाताओं व सेवादल के सदस्यों व अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए सत्गुरू माता सविन्द्र हरदेवजी से सभी को तन-मन-धन के सभी सुख प्रदान करने की प्रार्थना की ।
इस अवसर पर मोहाली ब्रान्च के संयोजक डा0 श्रीमति जे क़़े चीमा, सेवादल के क्षेत्रीय संचालक आत्म प्रकाश,सैक्टर 30 ऐरिए के सेवादल संचालक अशोक कुमार, सैक्टर 15 ऐरिए के मुखी सोहन सिंह बांका, सैक्टर 40के एरिया इंचार्ज पवन कुमार व सैक्टर 45 के एरिया इंचार्ज एनक़े ग़ुप्ता के अतिरिक्त हर एरिए के सेवादलधिकारी भी उपस्थित थे !!