सीमा ठाकुर के बाद अब नैंसी बनेंगी बस वाहन-चालिका

Loading

चंडीगढ़/सोलन : 27 फरवरी:& आरके विक्रमा शर्मा/ एचपी शर्मा आर्य:–  आज की महिलाएं किसी भी दौर की तुलना में पुरुषों से हर क्षेत्र में अग्रणी स्थान बनाए रखने की होड़ में शाबाशी के काबिल हैं। हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूने वाली आज की महिलाएं अब घर की चारदीवारियों को लांघ कर क्षितिज  के उस पार आसमां को भेद रही हैं।

हिमाचल में भी महिलाएं हर क्षेत्र में हर रोज नए कामयाबी के आयाम स्थापित कर रही हैं। देवताओं की भूमि हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की सीमा ठाकुर अभी तक  प्रदेश की एकलौती बस चालिका हैं। सीमा ठाकुर से ही गहरे प्रेरित होकर बस चालिका बनने की राह पर अग्रसर  21 वर्षीय नैंसी जल्दी ही  वोल्वो बस चलाती हुईं, हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर नजर आएंगी। नैंसी मूल रूप से जिला हमीरपुर की रहने वाली हैं ।और स्नातक की डिग्री प्राप्त है। हमीरपुर जिला  एचआरटीसी डिपो में नैंसी ने 2 महीने की सख्त ट्रेनिंग प्राप्त की है। एचआरटीसी जिला हमीरपुर के ट्रेनिंग अधिकारी अजय कुमार ने  नैंसी को हेवी व्हीकल ड्राइविंग की ट्रेनिंग दी है। हंसमुख और छरहरे शरीर वाली सुंदर सजीली हिमाचली बाला  को ट्रेनिंग के बाद जोश और उत्साह से लबरेज हैं। और जल्दी ही हिमाचल की सड़कों पर वोल्वो बस ड्राइव करती हुई दिखाई देंगी। अपनी इस अभिलाषा पूर्ति के पीछे अपनी माता की सबल प्रेरणा को ही मुख्य सबब मानती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

131646

+

Visitors