10 total views , 1 views today
चंडीगढ़ :21 फरवरी : अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क:–जिला पंचकूला में रायपुर रानी कस्बे की मुख्य मार्केट में स्थित ग्राम देवता खेड़ा मंदिर परिसर में समस्त कस्बा वासियों के सामूहिक सहयोग से किए जाने वाले वार्षिक भंडारे का भव्य आयोजन आज सम्पन्न किया गया।
स्थानीय सेवादार राकेश अग्रवाल टिनू ने बताया कि विधि अनुसार किए जाने वाले आयोजन को लेकर मंदिर परिसर में हवन-यज्ञ करवा गणमान्य लोगों द्वारा जन समूह के रूप में कस्बे की फिरनी मार्ग पर जल परिक्रमा करने के बाद भंडारा शुरू किया।
उन्होंने बताया कि हर वर्ष पूरे क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना को लेकर सभी लोगों के सामूहिक सहयोग से यह आयोजन किया जाता है। जिसमें सभी कस्बावासी बढ- चढ़कर भाग लेते हैं। इस अवसर पर कस्बे की वैश्य अग्रवाल सभा, श्री दुर्गा सेवा निर्माण समिति, व्यापार मंच, ब्रहामण कल्याण संघ, आढती एसोसिएशन, कपडा व्यापारी सहित पूरे क्षेत्र से लोगों ने भाग लियाll कस्बा वासियों ने धार्मिक अनुष्ठान में बढ़ चढ़कर भाग लिया और भंडारे में सेवा भी निभाई। अनुष्ठान के बाद अटूट भंडारे का भगवान की अनुकंपा से वितरण किया गया।