जिंदगी जीने का नया फलसफा अंदाज ए बयां है अपनी ही जिंदगी

Loading

चंडीगढ़:-18 फरवरी:- आरके शर्मा विक्रमा प्रस्तोता:— यह कड़वा सच है कि अगर इस दुनिया में जीना है। और हिट एंड फिट जीना है। तो अपनी उम्र से ज्यादा आगे मत भागो। अपनी उम्र से पांच सात साल पीछे ही चलो।। फिर देखो योगन आपके पीछे पीछे भागता आएगा और बुढ़ापा आपसे आगे आगे भाग जाएगा।।

और दूसरा कड़वा सच यह है कि दिल को कभी बंद मत रखो।। पर दिल को सबके सामने भी खोल कर मत रखो।। दिल जो बंद है। उसे खोलो। सिर्फ किसी एक के आगे। जो ना कहे किसी से आगे।।

@#@#@#######@@@@@

उम्र को

दराज़ में रख दें,

उम्रदराज़ न बनें।

 

खो जाएं ज़िन्दगी में,

मौत का

इन्तज़ार न करें।

 

जिनको आना है आए,

जिसको जाना है जाए,

पर हमें जीना है,

हैं ये न भूल जाएं।

 

जिनसे मिलता है प्यार,

उनसे ही मिलें बार बार,

 

कभी बचपन को जीएं

तो कभी जवानी को,

पर न छोड़ें बुढापे में भी

सपने संजोने को।

 

महफिलों का शौक रखें,

दोस्तों से प्यार करें,

जो रिश्ते हमें समझ सकें

उन रिश्तों की कद्र करें।

 

बंधें नहीं किसी से भी,

ना किसी को बँधने पर

मजबूर करें।

 

दिल से जोड़ें

हर रिश्ता, और

उन रिश्तों से

दिल से जुड़े रहें।

 

हँसना अच्छा होता है,

पर अपनों के लिये

रोया भी करें।

 

याद आएं कभी अपने तो

आँखें अपनी नम भी करें,

 

ध्यान रखें कि

ज़िन्दगी चार दिन की है,

तो फिर

शिकवे शिकायतें

कम ही करें …

 

उम्र को

दराज़ में रख दें

उम्रदराज़ न बने।।।।।।।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160469

+

Visitors