चंडीगढ़/ नई दिल्ली:- 30 जनवरी: आरके विक्रमा शर्मा/ सुमन बैदवान :– केंद्र और राज्यों के भी सभी कर्मचारियों को अब जनवरी से महंगाई भत्ता 4% बढ़ोतरी के साथ मिलेगा। और इसके बाद महंगाई भत्ता यानी डीए बढ़कर 28% हो जाएगा। बढ़ा हुआ डीए जुलाई 2021 के वेतन से मिलेगा। इसका लाभ सीधे-सीधे 80,00,000 केंद्रीय कर्मियों के अलावा सभी स्टेट के एंप्लाइज और पेंशनर को ही मिलेगा। वेतन एवं पेंशन निर्धारण के विशेषज्ञ जी ब्रदर हुड के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी का कहना है कि अब महंगाई भत्ता 28.14% होगा।। बता दें कि महंगाई भत्ता जनवरी फ्रीज गया है। उक्त घोषणा से निराश हताश हो चुके तमाम सरकारी कर्मचारियों के चेहरों पर मुस्कुराहट के भाव आएंगे और इन मुस्कुराते चेहरे को देखकर उनके आश्रितों और परिवार वालों के चेहरों पर भी मुस्कान की आभा देखता देखते ही बनेगी।