चंडीगढ़: 26 जनवरी:- आर के विक्रमा शर्मा/ एनके धीमान/ करण शर्मा:—भारत देश में 72वें गणतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। देश के प्रथम नागरिक ने नई दिल्ली में लाल किले पर तिरंगा फहराया। इसी तरह चंडीगढ़ सेक्टर 17 के परेड ग्राउंड में गणतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि प्रशासक के सलाहकार मनोज परीदा आईएएस ने तिरंगा फहराया। और परेड की सलामी ली। सी आर पी एफ यूनिट को बेस्ट कांटिर्जेंट ट्रॉफी विजेता घोषित किया गया। और वेस्ट कॉन्टिजेंट ट्रॉफी से नवाजा गया। टीम लीडर सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार को प्रशासक के सलाहकार मनोज परिदा ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। परेड कंपटीशन में युटी पुलिस दूसरे स्थान पर और पंजाब पुलिस आर्म्ड फोर्स की टुकड़ी तीसरे स्थान पर रही है।
पीजीआई में गणतंत्रता दिवस में निदेशक प्रोफेसर डॉ जगत राम ने तिरंगा फहराया।
चंडीगढ़ नगर निगम परिसर में भी गणतंत्रता दिवस मनाया गया महापौर रवि कांत शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया फायर स्टाफ ने परेड को परेड में सलामी दी इस मौके पर निगम कमिश्नर केके यादव सीनियर डिप्टी मेयर महेशिंदर सिंह सिद्धू डिप्टी मेयर फार्मूला और निगम के हेड ऑफ डिपार्टमेंट एडिशनल कमिश्नर 1,2व3 संयुक्त कमिश्नर चीफ इंजीनियर मेडिकल ऑफिसर ऑफ हेल्थ मौजूद रहे। अनेकों संस्थाओं और सोशल वर्करों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर चीफ अकाउंट ऑफिसर वीरेंद्र सिंह ठाकुर (असिस्टेंट कंट्रोलर, फाइनेंस एंड अकाउंट्स) को मेयर रविकांत शर्मा व सीनियर डिप्टी मेयर सहित डिप्टी मेयर और नगर निगम कमिश्नर की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर अलंकृत किया गया। सभी हेड ऑफ डिपार्टमेंट की ओर से उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अल्फा न्यूज़ इंडिया ने 72 वें गणतंत्रता दिवस की शहर वासियों को हार्दिक बधाई दी। और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं। और चीफ अकाउंट अफसर वीरेंद्र सिंह ठाकुर सहित अन्य प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वालों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयां दीं।
चंडीगढ़ यूटी पुलिस फोर्स में कार्यरत कर्मचारियों जय कुमार, सुमन कुमार और दलबीर सिंह, कुलदीप आदि को भी गणतंत्रता दिवस पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।