चंडीगढ़ /नईदिल्ली ; 5 जून : आरके शर्मा विक्रमा / गुलशन ;—-कांग्रेस आई के दिग्गज नेता शशि थरूर
ने मीडिया से शशि थरूर ने विनम्रता से आग्रह किया कि प्रेस उनके और उनकी फैमिली की निजता के अधिकार का सम्मान करे, क्योंकि उक्त मामला पूरी तरह से माननीय न्यायालय में विचाराधीन है !
उक्त केस से क्षोभित खिन्न हुए शशि थरूर ने उक्त तमाम आरोपों को दुर्भावनापूर्ण कहा ! और इस सब को प्रतिशोध की भावना से प्रेरित भी बताया है ! थरूर ने दोहराया कि वे उक्त सब कुछ का जोरदार ढंग से सामना करने से पीछे नहीं हटेंगे ! नईदिल्ली की एक अदालत द्वारा उनकी धर्मपत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में खुद को समन
जारी किए जाने के बाद कहा कि उनके खिलाफ आरोप ‘निरर्थक और निराधार’ हैं ! और बोले कि
न्यायिक प्रणाली के जरिए सच सामने आएगा ! 17 जनवरी 2014 को एक होटल में मृत मिली थीं सुनंदा पुष्कर !
ये रहस्य्मयी मौत की समूचे भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में आग की तरह फैली थी और तपस तो आज भी बराबर
आ रही हैं ! सियासी पार्टीज को किसी के मरने और जीने से कोई वास्ता नहीं बल्कि इनको तो वोटरों को
लुभावने वाले मुद्दे चाहियें !
सुनंदा पुष्कर हत्याकांड के संदर्भ में अब कांग्रेसी नेता और पति शशि थरूर पर मुकदमा चलाया जायेगा ! कोर्ट के ही आदेशों मुताबिक 7 जुलाई को बतौर आरोपी कोर्ट में बतौर आरोपी पेश होंगे ! बतातें चलें कि अखबारी सुर्ख़ियों के अनुसार शशि थरूर कोर्ट का सम्मान किया और सम्पूर्ण विश्वास भी जताया ! उक्त केस में शशि ने पुलिस के साथ भी पूरा सहयोग किया है !