चंडीगढ़: 25 जनवरी: अल्फा न्यूज इंडिया स्पोर्ट्स डेस्क:–विदेशों में कहीं रकबी, कहीं हाकी तो कहीं फुटबॉल और कहीं क्रिकेट का नशा सिर चढ़कर बोलता है। लेकिन भारत में सभी खेलों का नशा क्रिकेट के आगे बौना है!!इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच स्थगित कर दिया गया है। अब यह मैच 18 से 22 जून के बीच खेला जाएगा। 23 जून को इस फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है। पहले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच 10 से 14 जून के बीच खेला जाना था। मौजूदा समय में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वॉइंट टेबल में भारतीय क्रिकेट टीम टॉप पर है, जबकि न्यूजीलैंड दूसरे पायदान पर है।
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच प्वॉइंट टेबल में आखिरी में टॉप-2 टीम के बीच खेला जाएगा। आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का यह पहला संस्करण है और इसमें नौ टीमें हिस्सा ले रही हैं। भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश क्रिकेट टीमें इसका हिस्सा हैं। टॉप-4 की बात करें, तो भारत और न्यूजीलैंड के बाद क्रम से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का नंबर आता है।