28 जून को छुट्टी की बल्ले बल्ले,एक के बदले लो चार

Loading

28 जून को छुट्टी की बल्ले बल्ले,एक के बदले लो चार  

चंडीगढ़ : 16  जून ; आरके शर्मा विक्रमा  / मोनिका शर्मा ;—-  पंजाब सरकार द्वारा  अगामी 28 जून  को संत कबीर की जयंती के  मौके पर राजपत्रित अवकाश [गैज़ेटिड  हॉलीडे ]  की घोषणा ने सरकारी कर्मचारियों के तपती गर्मी से  मुंह मुरझा व् सूखा रखे थे  पर अब ख़ुशी से चेहरों पर नमी तैर रही  है ! 
 इस दिन पंजाब सरकार के तमाम ऑफिस, बोर्ड /निगमों और गैर अर्ध सरकारी /शैक्षिक अदायरे  पूरी तरह से बंद रहेंगे। बतातें चलें कि इस से पूर्व उक्त अवकाश आरक्षित छुट्टियाँ की सूची में सम्मिलित थी। काबिले जिक्र है कि कल शाहकोट चुनाव के बाद वहां कांग्रेस [आई] के उम्मीदवार की बड़े अंतर् से हुई जीत के एवज में धन्यवाद रैली  का भव्य आयोजन किया गया था ! पब्लिक का बड़ा हुजूम उमडा इसी  दौरान मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने इस छुट्टी के बारे घोषणा की थी ।
जहाँ पंजाब  सरकार के अफसर  और कर्मचारी खुश हैं वहीँ चंडीगढ़ प्रशासन के अफसर और कर्मचारी बेचारे बिना घास के जुगाली  की माक़िफ़ अगले बगले खिसिया रहे हैं ! ये  अधिकारी न तीन में न तरह में की पटरी पर घिसते आ रहे हैं ! पंजाब के अफसर और कर्मचारी अब 28 जून की छुट्टी होने पर 29 की  कैजुअल लीव लेकर आगे ३30 जून और पहली जुलाई की दो छुट्टी होने के कारण चार दिन मौज मस्ती के लिए बाहर भी टूर कर सकते हैं ! दूसरी और बच्चों की स्कूलों की छुट्टियां भी जुलाई के फर्स्ट वीक में ही खत्म होते ही स्कूल ओपन होंगे तो उससे  सुनहरा अवसर है कहीं आउटिंग के लिए जाने के लिए ,सो सोचो मत यस गेट रेडी एंड गो ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159002

+

Visitors