फर्स्ट ब्लड डोनेशन कैंप एससीएमसी न्यास का एसडी मंदिर में,कल

Loading

 फर्स्ट ब्लड डोनेशन कैंप एससीएमसी न्यास का एसडी मंदिर में,कल 

चंडीगढ़ ; 23 जून ; आरके शर्मा विक्रमा /मोनिका शर्मा ;–०—धर्म और समाज की सेवा करने की भगीरथी इच्छा रखने वाले इस लोक भी और अगले लोक से भी अपने परोपकार और निस्वार्थभाव से दीनहीन की तन मन धन से सेवा का क्रम यथावत बनाये रखते हैं ! इसी का उदाहरण और प्रेरक बिंदु हैं शिवानंद चौबे जी ! शिवानंद चौबे मैमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट रविवार को सेक्टर 45 सी स्थित सनातन धर्म मंदिर में अपनी अगुवाई में पहला स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित करेगा ! ट्रस्ट के चेयरमेन संजय चौबे ने अल्फ़ा न्यूज इंडिया को बताया कि ट्रस्ट अनेकों प्रकार के समाज सेवी कार्यों को अंजाम देता है ! समय समय पर समाज में बनती अग्रणी अपनी भूमिका निभाने से कभी पीछे नहीं रहता है ! उक्त पहले रक्तदान शिविर में अनेकों समाजसेवी संस्थाएं और अनेकों नौजवान युवक युवतियां स्वेच्छा से रक्तदान करेंगे ! शिविर सवेरे   ठीक दस बजे से प्रारम्भ होकर बाद दोपहर दो बजे तक जारी रहेगा ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

164565

+

Visitors