Loading

अबोहर:- 9 जनवरी :- धर्मवीर शर्मा राजू /अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क:—- स्वच्छता सर्वेक्षण में अबोहर का नाम सबसे गंदे शहरों में आने के बाद अबोहर विकास प्रभारी व सफाई दूत संदीप जाखड़ ने अबोहर के माथे पर लगे इस कलंक को मिटाने का संकल्प लिया था और अपना अबोहर अपनी आभा के तहत अबोहर में बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया। इस अभियान के तहत अब तक अबोहर के दर्जनों क्षेत्रों की सफाई की जा चुकी है जो कभी शहर पर धब्बे की तरह दिख रहे थे। संदीप जाखड़ द्वारा अब तक बस स्टैंड, नेहरू पार्क, नेहरू स्टेडियम, जे.पी. पार्क, सरकूलर रोड, झांसी मार्किट, सब्जीमंडी, रेलवे ओवर ब्रिज, महाराणा प्रताप मार्किट, शमशान भूमि, तहसील व कोर्ट कम्पलैक्स सहित अन्य कई जगहों पर सफाई अभियान चलाया है। आज 16वां सफाई अभियान गंगानगर रोड पर स्थित बिजली घर में चलाया गया। इस दौरान दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर बिजली घर की साफ सफाई की और यहां पड़ी गंदगी को हटाया। इस मौके पर लोकेश शर्मा, प्रिंस सोनू, विनय, अशोक शर्मा, अमन सिडाना, अतिंद्र पाल तिन्ना, कवि मदान, दविंद्र सिंह, हरिंद्र बेदी वार्ड नं. 23, लक्की कामरेड वार्ड नं. 24, मनविंद्र सिंह किल्लों, गुरदीप सिंह, ओमप्रकाश, विनोद कुमार पप्पू, नरेश गोयल, गुरजंट सिंह जंटा वार्ड नं. 10, सुभाष नगर अबोहर, लक्की कामरेड, वार्ड नं. 19 के प्रधान राजिंद्र जुलाहा, मोहनलाल ठठई, संजय जाखड़, डा. राजिन्द्र गिरधर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मंगत राय बठला, कमल खुराना, पुनीत अरोड़ा सोनू, विकास सिंगला, डॉ सतीश नरूला, हरिंदर बेदी, लाली शर्मा, संदीप गोदारा, सुभाष बाघला, सचिन सेतिया, राजू बत्रा, नरेश गोयल, कर्नल एसपीआर गाबा, नीरज सहगल, चीमा खुब्बन, मनीराम आडवाणी, धर्मवीर मलकट, गणेश सबलानिया, प्रेम चुघ, दर्शी ग्रोवर, अतिन्दरपाल तिन्ना, रूबी परुथी, डॉ मुकेश, अमित सिंगला रुचि, नीरज सचदेवा, वेद प्रकाश अल्लाह, नीरज गोदारा, अनिल सियाग, चंदर बांसल, विनय कुमार, अजय शर्मा, लक्की कामरेड, नरेंद्र वर्मा, राजेश बागड़ी, आकाशदीप अरोड़ा, लारा रोहिला, समाज सेवी नरेश खुराना, पूर्व पार्षद बजाज व वालंटियर आदि मौजूद थे। इस मौके पर संदीप जाखड़ ने लोगों से अपील की कि अपने घरों के आस-पास साफ सफाई रखें व सफाई अभियान में बढ़-चढ़ कर सहयोग करें। उन्होंने कहा कि हर रविवार को अपने -अपने वार्डों में सफाई अभियान चलाएं। इसके अलावा उन्होंने लोगों से प्लास्टिक का उपयोग न करने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक मुक्त अबोहर बनाने में हमारा सहयोग करें।णणणणणणणणणण

@@@@@@@@@@@@@@@

सफाई अभियान की तारीफ करने लगे बीजेपी वाले : संदीप जाखड़

पूर्व डिप्टी सीएम बादल को भी देखना चाहिए अबोहर का सफाई अभियान########

विकास प्रभारी संदीप जाखड़ द्वारा जो सफाई अभियान चलाया गया है। इस अभियान का असर अब अबोहर में देखने को मिल रहा है। संदीप जाखड़ द्वारा अब तक बस स्टैंड, नेहरू पार्क, नेहरू स्टेडियम, जे.पी. पार्क, सरकूलर रोड, झांसी मार्किट, सब्जीमंडी, रेलवे ओवर ब्रिज, महाराणा प्रताप मार्किट, शमशान भूमि, लक्कड़ मंडी तहसील व कोर्ट कम्पलैक्स सहित अन्य कई जगहों पर सफाई अभियान चलाया है। इतनी जगहों पर सफाई होने के बावजूद पूर्व डिप्टी सीएम बादल को उनके सलाहकार गुमराह कर रहे हैं। इसलिए उन्हें यह पता ही नहीं कि अबोहर कि अबोहर में सफाई अभियान के बाद क्या स्थिति है। वह अबोहर को अभी भी गंदा व बदहाल बता रहे हैं। पूर्व डिप्टी सीएम को अबोहर की गलियों में जाकर देखना चाहिए कि कितना विकास हुआ है और कितनी सफाई व्यवस्था सुधरी है बिना देखे बयानबाजी करना बेकार है।

संदीप जाखड़ ने कहा कि अबोहर के विधायक कह रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी के अभियान को देखकर सफाई अभियान चलाया है। संदीप जाखड़ ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री के अभियान को आगे बढ़ाया लेकिन आपने अपने प्रधानमंत्री के अभियान से ही प्रेरित होकर इस अभियान योगदान देना चाहिए था। आपकी पार्टी का अभियान होते हुए भी आपने अबोहर की सफाई व्यवस्था के लिए कुछ नहीं किया। हमने अपने बुजुर्गों व परिवार से प्रेरणा ली है और उनके ही आशीर्वाद से अबोहर में कार्य कर रहे हैं।€€€€€€€€€€€€€€€€€€€€€€

सुरेंद्र जाखड़ मैमोरियल ट्रस्ट द्वारा डांस शो 24 को
विजेताओं को मिलेंगे हजारों के ईनाम¢¢¢¢¢¢¢¢¢¢¢¢¢¢¢¢¢¢
सुरेन्द्र जाखड़ मैमोरियल ट्रस्ट द्वारा संदीप जाखड़ के नेतृत्व में रविवार 24 जनवरी को डांस शो का आयोजन किया जा रहा है। शो के होस्ट वेद प्रकाश अल्ला ने बताया कि नेहरू स्टेडियम में दोपहर 12 से सांय 6 बजे तक होने वाले इस डांस शो में सोलो डांस, सब जुनियर, जुनियर, सीनियर, डयूट डांस, ग्रुप डांस कैटेगरी में मुकाबले करवाये जायेंगे। इस डांस में प्रथम विजेता को 15000, द्वितीय विजेता को 10,000 तथा तृतीय रहने वाले प्रतियोगी को 5000 रूपये का ईनाम दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जानकारी के लिए अल्ला डांस ऐरोबिक्स जुम्बा सोसायटी से मो. नं. 79730-18225, 85915-40440 पर सम्पर्क किया जा सकता है। संदीप जाखड़ ने कहा कि टेलेंटड युवा इस डांस शो में भाग लेकर अपना हुनर दिखा सकते हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

181245

+

Visitors