​​खाकी वर्दी वाले ने चेन स्नैचिंग करके स्मार्ट पुलिस की साख पर पोती कालिख़,अब पुलिस हिरासत में पछतावा

Loading

​​खाकी वर्दी वाले ने चेन स्नैचिंग करके स्मार्ट पुलिस की  साख पर पोती कालिख़,अब पुलिस हिरासत में पछतावा  

चंडीगढ़ ; 27th JUNE  ; आरके शर्मा विक्रमा ;——जब रक्षक ही भक्षक बन जाये तो फिर उस घर परिवार या कुनबे का खुदा ही खैर करने वाला रहता है ! एजुकेटड सिटी की स्मार्ट पुलिस का अपना ही वर्दी वाला अनेकों मर्तबा गुंडा साबित होता रहा लेकिन अब तो जो हुआ उसने तो वर्दी  की इज्जत के साथ भरोसा और वर्दी की  साख को लोगों के दिलों दिमाग से तारतार करने में कोई कोर कसर तक नहीं छोड़ी !  चैन स्नैचिंग्स की वारदातों का कोर्ट ने भी गंभीर संज्ञानः लिया था और पुलिस को फटकार लगाते हुए स्नैचिंग्स की वारदातों पर सख्ती से अंकुश लगाने का  हुक्म सुनाया था !  लेकिन ये हुक्म कितने अमल में लाये गए है इन  की बानगी का ताजा और बेख़ौफ़नाक नमूना आज सामने आया, तो खुद पब्लिक व्  प्रेस सहित पुलिस के  भी होश फाख्ता हो गए !  सिटी ग्रीन बनाम सिटी ब्यूटीफुल में एक लम्बे आरसे से  चेन स्नैचिंग की  बढ़ती वारदातों को लेकर  मामला शर्मनाक और सोचनीय बना हुआ है । 
शहर में सेक्टर 22 में  दोपहिया सवार महिला से हुई चेन  स्नैचिंग की वारदात ने आज पुलिस की अपनी गर्दन शर्म से झुका दी ! उक्त मामले में पीड़ित  महिला ने पुलिस को दी अपनी कंप्लेंट में बताया कि वह किसी  डोमेस्टिक रीजन [घरेलू काम]  से सेक्टर 22 से जा रही थी ! लेकिन सेक्टर 22 स्थित  नुक्कड़ ढाबे के पास पहुंचते ही उसकी  चैन स्नैचिंग की गई । शर्मनाक पहलू तो देखें कि उक्त  चेन स्नैचिंग किसी अपराध वृति के धनी ने नहीं बल्कि खुद पंजाब  की स्मार्ट पुलिस के एक  खाकी वर्दीधारी कांस्टेबल ने ही अंजाम दी थी । शुक्र और मजेदार ये  पुलिस ने अपने ही कर्मचारी को धर दबोचा ! वर्ना  ये चेन स्नैचर न जाने कितनी महिलाओं बच्चों और बुजुर्गों तक को अपनी कुवृत्ति का शिकार  बनाता ! अब ये चेन स्नैचर पुलिस की अपनी हिरासत में है !  धरे गये चेन स्नैचिंग के आरोपी की शिनाख्त  सिपाही अर्शजदीप सिंह सुपुत्र  निर्मल सिंह के रूप में हुई है। जोकि  पंजाब पुलिस में ही बतौर पर जिला मोहाली के सुहाना पुलिस स्टेशन [थाने] में तैनात है।  पुलिस आरोपी के कब्जे से सोने की चेन भी बरामद  की है !   खबर लिखे जाने तक ट्राइसिटी में खूब चर्चाओं का बज़ार गरमाया हुआ है ! पुलिस अब ये जाँच करेगी  कि उक्त चेन स्नैचर ने उक्त वारदात से पूर्व कितनी वारदातों को अंजाम दिया और कहाँ कहाँ चेन स्नैचिंग्स  की वारदातों को अंजाम दिया ! और किस किस ने उसका साथ इन वारदातों में बनाये रखा ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158984

+

Visitors