मां सुदर्शना शर्मा की भोग व अंतिम अरदास 23 को

Loading

चंडीगढ़ :- 20 दिसंबर :- आरके शर्मा विक्रमा/ करण शर्मा:– देश को जाने माने बहुत पत्रकार डॉ राकेश कुंज की जय माताजी सुदर्शन शर्मा के नमिता रखे गए गोबर अंतिम अरदास का आयोजन 23 दिसंबर को किया जाना निश्चित हुआ है। डॉक्टर के स्कूल जाने वाले खनिज इंडिया को बताया कि धर्म परायण सुदर्शना शर्मा शुरू से लेकर अपने अंतिम सांस तक निष्ठा ईमानदारी सत्यता धर्म परायणता परोपकारी भावना के संस्कारों को ही परिवार में स्थापित करते हुए अपनी संसार की यात्रा पूरी कर गए। भोग और अंतिम अरदास 23 दिसंबर को श्री महाशक्ति कला मंदिर नजदीक ओल्ड सब्जी मंडी बरनाला पंजाब में आयोजित की जाएगी।

उत्तरी भारत के जाने-माने और स्थापित प्रबुद्ध जन लिस्ट डॉक्टर राकेश पुंज सीईओ ऐ1 टीवी सेटेलाइट न्यूज़ चैनल, डायरेक्टर इंडिया क्राइम न्यूज़ व एडिटर्स समस्त हरियाणा, नेशनल चेयरमैन इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया, एक्स एडिटर इन चीफ एन आर आई टीवी व डायरेक्टर राष्ट्र खबर की पूज्यनीय मां एक समर्पित गृहणी का अकस्मात देहावसान से पत्रकारिता समाज में शोक व्याप्त है। अल्फा न्यूज़ इंडिया स्नेही और समान नियमांवर दर्शना शर्मा को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भगवान लक्ष्मी नारायण जी के श्री चरणों में विनती करता है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें जीवन को मोक्ष प्रदान करें और शोक भी हल परिवार को शौक से उबरने में आत्मिक बल प्रदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159182

+

Visitors