पंचकूला/चंडीगढ़ ; 1 जुलाई ; अल्फ़ा न्यूज इंडिया /आरके शर्मा विक्र्मा ;-- स्थानीय हिंदुस्तान मशीन टूल्स लिमिटड [एचएमटी] बचाओ संघर्ष समिति के संरक्षक एवं पूर्व चेयरमैन विजय बंसल सोमवार को सुबह 11 बजे पंचकूला स्थित सेक्टर 10 स्थित होटल शिराज में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे। इस दौरान सरकार द्वारा एचएमटी को बंद करने एवं खोली जा रही सेब मंडी को लेकर बड़ा खुलासा किया जाएगा। साथ ही सेब मार्केट के बजाय कोई बड़ा उद्योग लगाने की मांग की जाएगी। दिनांक - 2 जुलाई 2018 समय - सुबह 11 बजे स्थान - होटल शिराज सेक्टर 10 पंचकूला