सामूहिक बलात्कार का शिकार हुई गर्भवती बकरी की मौत,मामला दर्ज

Loading

सामूहिक बलात्कार का शिकार हुई गर्भवती बकरी की मौत,मामला दर्ज

चंडीगढ़ ; 27जुलाई ; आरके शर्मा विक्रमा ; आधुनिक शिक्षित समाज के लोगों में हैवनियत इस कदर बढ़ रही है कि अब हवस के दरिंदे निरीह बेजुबान जानवरों तक से वासना पूर्ति कर रहे हैं और उनको तड़पा तड़पा कर मौत का शिकार बना रहे  हैं ! अब हरियणा प्रान्त के मेवात क्षेत्र से शर्मनाक खबर मुताबिक एक मुस्लिम समुदाय के बिगड़े लोगों ने इंसानियत  को लांघते हुए बेजुबान गर्भवती बकरी से गैंगरेप किया ! बकरी ने दुःख पीड़ा की  झेलते हुए तेदेपा तेदेपा कर अपनी जान दे दी ! पुख्ता मिली जानकारी मुताबिक गर्भवती बकरी से बलात्कार करने वालों की संख्या आठ बताई जा रही है ! घटना की जानकारी समूचे इलाके में जंगल की आग की माक़िफ़ फैलती जा रही है ! नगीना के पुलिस स्टेशन अधिकारी राजबीर सिंह के अनुसार मामले की जाँच खुद संभाले हुए हैं ! पुलिस से मिली पुख्ता जानकारी के मुताबिक गर्भवती बकरी के स्वामी असलू ने पुलिस को दी तहरीर में कुल आठ बंदों पर उसकी गर्भवती बकरी को बाड़े से दूर लेजाकर सामूहिक बलात्कार किया ! बकरी एक तो गर्भवती थी दूसरे आठ दरिंदों की दरिंदगी से मिले जख्मों की तव न झेल पाई और तेदेपा तेदेपा के दम तोड़ दिया ! बकरी जल्दी ही बच्चे को जन्म देने वाली थी ! असलू के मुताबिक घटना बीती 25 जुलाई की रात की है ! उसकी बकरी गम हुई तो उसकी तलाश आसपास खूब संघनता से की पर उसका कोई पता तक न लगा ! असलू के बयानों के मुताबिक गाँव के ही सवाकर और हरनूर सहित जाफर और अन्य पांच बंदों ने उक्त कुकर्म को अंजाम दिया ! हालाँकि असलू ने ये भी बयान दिया कि उक्त दरिंदों के साथ उनका किसी प्रकार का कोई लेनदेन या झगड़ा तक नहीं है ! कई बंदों को तो वह जानता तक भी नहीं है !  इलाके में खबर के फैलते ही पुलिस भी मुस्तैद हुयो  दिखी और आनन फानन में तीन  बलात्कारियों को हिरासत में लेने में कामयाब रही ! राजबीर सिंह पुलिस अफसर के अनुसार जल्दी ही अन्य पांचों बलात्कारियों की भी शिनाख्त करके उनकी ग्रिफतारी भी यकीनी बनाते हुए धकेला जायेगा ! 
=================================================================
सामूहिक बलात्कार की शिकार होकर मरी गर्भवती बकरी का स्वामी असलू पुलिस को दी गयी शिकायत की कॉपी दिखाते हुए —–ALPHA NEWS INDIA फोटोग्राफर 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159211

+

Visitors