30 जुलाई को नए सत्र के छात्रों का ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन

Loading

नाईपर, एस.ए.एस नगर में ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित 

चंडीगढ़/मोहाली ; 27 जुलाई ; अल्फ़ा  न्यूज इंडिया ;— नाईपर, एस.ए.एस. नगर में 30 जुलाई [सोमवार] को नए सत्र के छात्रों का ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा । छात्र अपने
संबंधित विभागों में प्रातः 0 9.00  बजे रिपोर्ट करेंगे। निदेशक नाईपर प्रो. रघुराम राव अक्किनेपल्ली तथा प्रोफेसर पी.वी.  भारतम, डीन द्वारा स्वागत भाषण दिया जाएगा। ओरिएंटेशन
कार्यक्रम संस्थान के संयोजन केंद्र में 
आयोजित किया जाएगा जिसके उपरांत छात्रों को पुस्तकालय गतिविधियों /
प्रयोगशाला और अन्य सुरक्षा मुद्दों / छात्रावास से जुड़े मुद्दों / स्वास्थ्य
संबंधी मुद्दों और खेल गतिविधियों के बारे में प्रस्तुति  दी जाएगी । जिसके उपरांत सभी नए छात्रों को
नाईपर पुस्तकालय, हेरिटेज केंद्र, एमबीए, एनबीसी, सीआईएल, कंप्यूटर सेंटर, संक्रामक रोग केंद्र, केंद्रीय
पशु सुविधा केंद्र, और संबंधित केंद्रीय सुविधायों का
दौरा करवाया जायेगा । नया सत्र नाईपर के संस्थापक निदेशक  स्वर्गीय डॉ सी. एल कॉल को समर्पित किया जाएगा।
सत्र 2018-19 में 256 छात्रों का
एडमिशन किया गया जिसमे एम्.एस.(फार्म); एम फार्म; एम्.टेक (फार्म); एमबीए (फार्मा), और पीएचडी डिग्री कोर्स सम्मिलित हैं । 11 जुलाई 2018
को आयोजित नाईपर जे.ई.ई. के दौरान नाईपर, एस.ए.एस. नगर को आवंटित सभी सीटें पूर्णतः भर गई ।  इस बार वर्ष 2018-19 के लिए नाईपर जेईई
काउंसलिंग अहमदाबाद में आयोजित की गई । एमबीए (फार्मा।) कार्यक्रम के लिए समूह
चर्चा / साक्षात्कार 9 और 10 जुलाई, 2018 को आयोजित किए गए थे। एमएस की सीटों के लिए
काउंसलिंग 12 से 14 जुलाई, 2018 तक आयोजित की गई थी ।

       10 जून 2018 को आयोजित प्रवेश परीक्षा (नाईपर -जेईई 2018) में मेरिट रैंक
के अनुसार सीटों दी गई थी। छात्रों के लिए विभिन्न नाईपर जैसे नाईपर – मोहाली , नाईपर – अहमदाबाद, नाईपर -गुवाहटी, नाईपर – हाजीपुर, नाईपर- हैदराबाद तथा नाईपर कोलकाता पूरे भारत में विभिन्न परीक्षा केंद्रों में
कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा (नाईपर -जेईई) आयोजित की गई थी ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160096

+

Visitors