इश्क, प्यार, मोहब्बत और गलतियां हो जाती हैं :– डॉक्टर पुनिया

Loading

चंडीगढ़:-21 नवंबर:- आर के विक्रमा शर्मा/ करण शर्मा:– – सोनी सिटी चंडीगढ़ में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धाक बढ़ाने में डॉक्टर पुनिया का महत्वपूर्ण योगदान आज भी सभी का खुला मार्गदर्शन करता है डॉ पुनिया ने चंडीगढ़ को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की नगरी बनने में अपनी दूरदर्शिता और गंभीर सोच से नए आयाम देने का कामयाब सफर बनाए रखा।।

डॉक्टर पुनिया का मानना है कि इश्क मोहब्बत और प्यार और गलतियां की नहीं जाती हैं, बल्कि खुद ब खुद हो जाती हैं। और गलतियों से ही इंसान बहुत कुछ सीख कर आगे बढ़ता है। और आगे बढ़ने की ललक ही इंसान को लीक से हटकर और दुनिया में औरों से हटकर कुछ बनने की प्रेरणा और कामयाबी देता है।।

उत्तरी भारत के सबसे महत्वपूर्ण खासकर पूर्वोत्तर प्रांतों का छठ पर्व बड़ी धूमधाम के साथ देश विदेशों में आयोजित किया गया है। इस पावन अवसर पर डॉ पुनिया ने मुक्त कंठ से छठ पर्व के आयोजकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। और कोविड-19 के भयंकर दौर से सबको स्वस्थ दीर्घायु होने की भी कामनाएं की उन्होंने कहा कि अभी भी कोविड-19 का कहर जारी है। और इससे निपटने के लिए हमें दिमागी तौर पर, शारीरिक तौर पर तंदुरुस्त रहना होगा। और सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों का अक्षरत पालन करना होगा।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159006

+

Visitors