सीएम ने 16 जांबाज पुलिस अफसरों को किया सम्मानित

Loading

विकास कार्यों के दम पर फिर जीतेंगे चुनावः मनोहर लाल
चंडीगढ़ : 2 सितंबर ; अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;—  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि बीजेपी
लोकसभा  व विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है और उनके द्वारा किए  

गए विकास कार्यों के दम पर बीजेपी ही एक बार फिर सरकार बनाएगी।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल बुधवार को चंडीगढ़ स्थित होटल हयात रीजेंसी  में
आईटीवी ग्रुप की ओर से आयोजित शौर्य सम्मान समारोह में बतौर मुख्यअतिथि
बोल रहे थे। समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा की माटी
से जुड़े 16 जांबाज पुलिस अफसरों को सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आगे कहा कि अब से पहले सत्ता व पावर का
दुरुपयोग होता था, इसीलिए सही लोगों को रोजगार ही नहीं मिले, योग्य
व्यक्ति धक्के खाते थे, बीजेपी सरकार आने के बाद सब कुछ बदल गया है अब
योग्यता रखने वालों को ही नौकरी मिल रही है। हरियाणा वर्ष 2014 तक विकास
के मामले में देश में 14 वें पायदान पर था, जिसको बीजेपी सरकार ने तीसरे
नंबर पर लाकर खड़ा कर दिया। मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग में  20 फीसदी
महिलाओं की भर्ती करने की घोषणा की है। अगले चुनाव में मुख्यमंत्री के
चेहरे के रूप में चुनाव लड़ने की मुद्दे पर सीएम खट्टर ने कहा कि बीजेपी
के सभी प्रत्याशी खुद को सीएम समझकर मैदान में उतरेंगे। उनमें से जिसको
भी पार्टी सीएम बनने को मौका देगी वही बनेगा।  

  शौर्य सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथि हरियाणा सरकार के शिक्षा मंत्री
रामबिलास शर्मा ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा का स्तर बढ़ा है। आंकड़े बताते
हैं कि अंबाला,पंचकूला समेत प्रदेश के अन्य जिलों में प्राइवेट स्कूलों
में पढ़ रहे 14 हजार बच्चों ने अपना नाम कटवाकर सरकारी स्कूलों में दाखिला
लिया। उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में सबसे अधिक नियुक्तियां
मौजूदा सरकार की ओर से की गई हैं। टीजीटी शिक्षकों को प्रमोशन दिया जा
रहा है। वहीं 22 हजार गेस्ट टीचरों की वेतनमान में वृद्धि की गई है।
वहीं वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यू शौर्य सम्मान में अपने विचार वक्त
करते हुए दावा किया कि प्रदेश सरकार के पास राज्य के विकास के लिए
प्रयाप्त पैसा है। किसानों के मुद्दे पर पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए
कैप्टन अभिमन्यू ने कहा कि किसानों की हालत पहले की अपेक्षा काफी सुधरी
है। प्रदेश सरकार ने 3300 करोड़ रुपए का किसानों को मुआवजा दिया है। सब्जी
उगाने वाले किसानों के लिए प्रदेश सरकार की ओर से भावांतर  योजना इस बात
का प्रमाण है कि उनकी सरकार हर वर्ग के किसानों की स्थिति सुधारने की
दिशा में भरपूर  प्रयास कर रही है। हरियाणा प्रदेश भाजपा  के शासन काल
में बहुत ही अच्छे ढंग से विकास के पथ पर अग्रसर है।
हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि प्रदेश में इंडस्ट्री को
बढ़ाने और रोजगार पैदा करने के लिए राज्य सरकार इंडस्ट्री पॉलिसी के तहत
काम कर रही है। प्रदेश में उद्योग स्थापित करने के लिए 2017 से अब तक 20
हजार के करीब आवेदन आ चुके हैं। सरकार ने इंडस्ट्री के साथ एमओयू साइन
करने के लिए 45 दिन की समय सीमा निर्धारित कर रखी है। इस अवधि में
इंडस्ट्री स्थापित करने के लिए अनुमति प्रदान की जा रही है। आईटीवी ग्रुप
के सीएमडी कार्तिकेय शर्मा ने शौर्य सम्मान समारोह में पहुंचे अतिथियों
का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में ग्रुप के एडीटर इन चीफ दीपक चौरसिया
और चीफ एडिटर अजय शुक्ला आदि मुख्यरूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160575

+

Visitors