2 अक्टूबर तक गांधीवादी, इसके बाद भगत सिंह की राह पकड़ने को होंगे विवश : चौटाला
रोजगार मेरा अधिकार,यूथ ने किया हुक नाद, सड़कों पर उतरे, किये प्रदर्शन
चंडीगढ़ ; 6 सितम्बर ; अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;—— गुरुग्राम [गुडग़ांव] रोजगार की मांग को लेकर प्रदेश भर के युवा वीरवार को सड़कों पर उतरे । रोजगार न मिलने से हताश निराश हजारों युवाओं ने इनेलो संसदीय दल के नेता व हिसार से सांसद दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में आज जम कर प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए। प्रदेश के कोने-कोने से पहुंचे बेरोजगार सरकार से रोजगार की मांग कर रहे थे। सांसद दुष्यंत चौटाला ने युवाओं की ओर से उपायुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपा। सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वह सरकार को ज्ञापन नहीं बल्कि अल्टीमेटम देने आए हैं।
उन्होंने कहा कि रोजगार देने की दिशा में ठोस कदम उठाने के लिए सरकार के पास 2 अक्टूबर तक का समय है और तब तक हम गांधीवादी हैं और इसके बाद वह शहीद भगत सिंह की क्रांतिकारी राह पर चलने को मजबूर हो जाएंगे। दुष्यंत ने कहा कि प्रदेश के युवा सरकार से कोई खैरात नहीं मांग रहे हैं बल्कि रोजगार हर युवा का अधिकार है और युवा अपना अधिकार मांग रहे हैं।
=============== ==================== =========================