मांबाप की सेवा सौभाग्य से नसीब होती,आदिमां गायत्री रोती जब धरा पर कोई माँ रोती ; बलबीर मस्त

Loading


मांबाप की सेवा सौभाग्य से नसीब होती,आदिमां गायत्री रोती जब धरा पर कोई माँ रोती ; बलबीर मस्त

चंडीगढ़ ; 16 सितंबर ; आरके शर्मा विक्रमा /मोनिका शर्मा ;——- समाज में बच्चियों के साथ बलात्कार और फिर निर्मम हत्या के केसों में भारी इजाफा वर्दी और कानून की अहमियत और मुस्तैदी की पोल खोल रहे हैं ! रोज अनेकों बड़े रौंगटे खड़े करने वाले दिल दहलाने वाले केसों के  मुजरिम बरी हो रहे हैं जिनमे स्पष्ट तौर पर अंधे को दिखाई दे रहा होता कि मुजरिम ने सामूहिक बलात्कार करने के मकसद से ही अपहरण किया फिर बर्बरता पूर्वक बलात्कार करने के बाद हिंसक जानवर की तरह बच्ची को नोंच नोंच कर मार ही डाला ! ये बरी होने के पीछे रिश्वतखोरी नौकरी में मक्कारी भ्रष्ट यंत्र मंत्र और तंत्र की मजबूती साफ झलकती है ! ऐसे दूषित समज में सद्भावना और बच्चियों के सुखद व् सुरक्षित भविष्य की मंशा को लेकर स्थानीय सेक्टर 49 स्थित पिंकरोज सोसायटी ने हर वर्ष की भांति इस मर्तबा भी आदि शक्ति पापियों का सर्वनाश  करने वाली माँ को पुकारने और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए “एक शाम माँ के नाम” का भव्य आयोजन किया  ! इस बाबत अधिक जानकारी सांझी करते हुए पिंक रोज सोसायटी के वासी और माँ के अन्य सेवक अमित सूद ने बताया कि ये 5 वीं विशाल चौंकी पिंकरोज सोसायटी के मेन पार्क मे शनिचरवार  को आयोजित की गई  ! माँ दुर्गे शक्ति महामाई की अखंड ज्योति साँझ के वक़्त साढ़े छह बजे प्रज्वलित की गई ! और आरती व् भोग  के बाद माँ की अनुकम्पा से अटूट भंडारा माँ की ही इच्छा तक वितरित किया गए !

                                         उक्त पांचवीं माता की चौंकी में बलबीर मस्त ने अपनी भजन मंडली के साथ मिलकर माता रानी जी की कर्णप्रिय भेंटें गाई ! माता दुर्गे के द्वार में कांग्रेस आई के अध्यक्ष प्रदीप छाबडा ने अपने परिवार के साथ नतमस्तक हुए और अटूट भंडारा भी छका ! इस अवसर पर ही पिंकरोज सोसायटी और बलबीरमस्त मंडली सहित दैनिक हिंदी मिलाप के स्थानीय पत्रकार मॉनिका शर्मा और छायाकार आरके शर्मा विक्रमा ने पूर्व मेयर व् मौजूदा कांग्रेस के स्थानीय अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा को उनके जन्मदिन की हरिदक बधाई दी और माँ के ही चरणों में उनके सफल राजनितिक भविष्य के लिए मंगल कामनाएं भी कीं ! 

                        अमित सूद ने ये भी कहा कि सोसायटी मानव व्  समाज कल्याण हित अनेकों प्रकार के कार्यों में यथाशक्ति हर सम्भव स्तर पर कार्य करते रहते हैं ! हेल्थ संबंधी कैम्प भी आयोजित किया जाते हैं !  और महिलाओं के लिए जागरूकता वाले शिविर भी लगाए जाते हैं ! खुद महिलाएं भी आर्ट्स और कुकिंग आदि की वर्कशॉप  अदिति कलाकृति हब ऑफ़ हॉबीज एंड हैंडीक्राफ्ट्स के सहयोग से आयोजित  करके सोसायटी की हॉउस वाइफ्स  की बोरियत दूर करते हुए नई जाग्रति लाने में कार्यरत रहती हैं ! स्वछता को भी सोसायटी ने अपना मुख्य मकसद बनाया हुआ है! शहर की सुंदर और व्यवस्थित सोसायटीज में पिंकरोज भी शुमार है ! 

— 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158235

+

Visitors