पीएम मोदी का जन्मदिव रक्तदान और मेडिकल कैंप लगाकर मनाया

Loading


पीएम मोदी का जन्मदिव रक्तदान और मेडिकल कैंप लगाकर मनाया

चंडीगढ़ : 17 सितम्बर  : आरके शर्मा विक्रमा /मोनिका शर्मा ;—–देश के कर्मठ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर चंडीगढ़ के भिन्न स्थानों पर िाबीजेपी  चंडीगढ़ के मेडिकल  प्रकोष्ठ , रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन  और समाज सेवी संस्थाओं ने मेडिकल  कैंप, रक्तदान कैंप  का आयोजन किया  | इन प्रोग्राम्स  में
बीजेपी चंडीगढ़ के प्रदेश
अध्यक्ष संजय र्टंडन ने प्रमख रूप से शिरकत की  |
यह जानकारी बीजेपी  चंडीगढ़ के मीडिया विंग  के प्रभारी रविंद्र पठानिया  ने प्रदान की | उन्होंने बताया कि  अध्यक्ष संजय र्टंडन ने सब से पहले  सेक्टर  37 की सीनियर सिटिजंस  ब्रदरहुड के सौजन्य से निशुल्क चिकित्सा कैंप का उद्घाटन किया  | इस अवसर पर उनके साथ जिला  अध्यक्ष रविकांत शर्मा , पार्यद और पूर्व मेयर अरुण सदू , मेडिकल प्रकोष्ठ संयोजक भी साथ  थे | 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158261

+

Visitors