21 सितम्बर को 47वां आर्यन्स जॉब फेस्ट आर्यन्स कैम्पस में

Loading

 21 सितम्बर को 47वां आर्यन्स जॉब फेस्ट आर्यन्स कैम्पस में

चंडीगढ़/मोहाली ;  18 सितम्बर ; आरके शर्मा विक्रमा / एनके धीमान ;——-अलग-अलग सेक्टर्स की 15 से ज्यादा कम्पनियों ने 21 सितम्बर को आर्यन्स ग्रुप आफ कॉलेज , राजपुरा, नज़दीक चंडीगढ़ में आयोजित होने वाले 47वें आर्यन्स जॉब फेस्ट में भाग लेने की लिखित पुष्टि की है। इच्छुक उम्मीदवार पंजीकरण के लिए आर्यन्स वैबसाईट  www.aryans.edu.in पर आवेदन कर सकते है।
आर्यन्स ग्रुप के चेयरमैन, डॉ अंशु कटारिया ने कहा कि ट्राईसिटी और आस-पास के क्षेत्रों के हजारों नए उम्मीदवार अपनी स्नातक और स्नातकोत्तर पूरी करने के बाद जॉब माॢकट में कदम रख चुके है। इस फेस्ट में जॉब के अवसर बी.टैक, एमबीए, बीबीए, बीसीए, बीए, बी.कॉम, एम.टैक, डिप्लोमा, आईटीआई आदि के लिए उपलब्ध होंगे।
कटारिया ने आगे कहा कि आर्यन्स इस एक दिवसीय जॉब फेस्ट में उगा स्त्तर की कंपनियों को बुलाने के लिए अपनी तरफ से पूरा प्रयास कर रहा है। इस जॉब फेस्ट में श्रीराम पैनल प्राईवेट लिमिटेड, एक्सिम इंटरप्राइजिस, टेलीप्रफोरमेंस इण्डिया, लिओम इंटरनेश्नल, ऑटोडेस्क, सिनिफ टैक्नोलॉजीस लिमिटेड, ट्रांस इण्डिया फाईनेंसियल सॢवसस, सिस्टमैक्स इंफोसिस, फोबस सल्यूशन्स, जिरगोसोजट टैक्नोलॉजीस, कपूरिया टैक्नोलॉजीस आदि ने भाग लेने की पुष्टि की है। उम्मीदवार को अपने साथ रिज्यूमें और पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ की 10-10 कॉपी साथ में लानी होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

164540

+

Visitors