सब्जी मंडी में पिछले पखवाड़े से पीने का पानी की भारी किल्ल्त

Loading

तिवारी की अगुआई में रोष स्वरूप धरना-प्रदर्शन किया  स्थानीय लोगों ने
सब्जी  मंडी में  पिछले पखवाड़े  से  पीने का पानी की भारी किल्ल्त 


चण्डीगढ़; 21 सितम्बर ; अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;——-सोहनी सिटी की एशिया भर में मशहूर स्थानीय  सेक्टर 26 स्थित सब्जी मंडी पिछले 15 दिन से पीने का पानी भी नही आ रहा है जिससे स्थानीय बाशिंदों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन लोगों ने नगर कांग्रेस महासचिव एस.एस तिवारी की अगुआई में रोष स्वरूप धरना-प्रदर्शन किया व प्रशासन-निगम एवं मार्किट कमेटी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। तिवारी ने कहा की यहां के निवासियों से लेकर दिहाड़ीदार मजदूर तक पानी के बिना बेहाल हो रखें हैं व बार-बार मंडी बोर्ड अधिकारीयों के समक्ष समस्या उठाने पर भी कोई कार्यवाई नहीं की जा रही।  इस गर्मी मे स्थानीय निवासियों की सुनने वाला कोई नही है। मजदूर लोग दिन भर धूल-मिट्टी का काम करते है परन्तु हाथ-पेअर धोने तक के लिए पानी नसीब नहीं हो रहा। सत्संग भवन, से.-26 वाले टेंकर मंगवा कर मज़दूरों को पानी मुहैया करवा रहे जिससे कुछ रहत मिल पा रही है। 
तिवारी ने कहा की भाजपा शासित प्रशासन में राशन मिट्टी तेल और खाने की हर एक चीज़ महँगी हो गई है ऊपर से गरीबो को पानी तक भी नसीब नही हो रहा है। पहले भाजपा नेताओं को एक बहाना होता था कि हमारी सता नही है। लेकिन अब तो मार्केट कमेटी, नगर निगम, पंचायत समिति हर एक जगह सता उनकी ही है। फ़िर भी 15 दिन से मज़दूरों को पीने का पानी तक भी भाजपा शासित मार्केट कमेटी उपलब्ध नही करवा रही है ।एस.एस तिवारी ने चेतावनी देते हुए कहा की जल्द से जल्द मार्केट कमेटी सेक्टर 26 मंडी पीने का पानी नही करवाया तो जोरदार आंदोलन छेड़ा जाएगा व मार्किट कमेटी दफ्तर का घेराव किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

108327

+

Visitors