5 total views , 1 views today
चंडीगढ़ : 27 जुलाई:- आर के शर्मा विक्रमा/ करण शर्मा:— चंडीगढ़ में कोरोनावायरस वैश्विक महामारी अपना खूनी तांडव नाचते हुए भयावह रूप ले चुकी है!! अब यह एकल व्यक्ति से आगे बढ़ते हुए सामुदायिक स्तर पर आक्रमक हो चुका है। इसके बचने के लिए बुनियादी तौर पर ऐतिहात सावधानी बरतने का वक्त आ गया है। और अगर अभी भी हम लोग नहीं संभल पाए, तो फिर बहुत देर हो चुकी होगी। इसीलिए कोशिश कीजिए कि घर से बिना वजह बाहर ना निकलें। और मार्केट और समुदायिक स्थलों, पार्कों आदि पर जाने से परहेज बरतें।
चंडीगढ़ में कोविड-19 के रोगियों में हैरान कर देने वाला इज़ाफ़ा आने वाले दिनों के भयानक रूप का आईना है। सोमवार को कोविड-19 संक्रमण से प्रभावितों का इजाफा चार्ट कुछ इस तरह है:—-