सबसे बलवान वक्त है, कोरोना उसका एक छोटा सा कदम है समझें, माने व जानें

Loading

चंडीगढ़: 15 जुलाई:- आर के विक्रमा शर्मा :—* किसी संत ने सवाल किया कि दुनिया में सबसे ताकतवर कौन है? हर किसी ने जवाब दिया भगवान। संत मुस्कुराए और बोले भगवान तो ताकतवर नहीं है! अगर ऐसा होता, तो वह जेल में जन्म क्यों लेते? वनवास क्यों जाते? आम इंसान के सारथी क्यों बनते। उपस्थिति ने संत जी से कहा महाराज इसका जवाब आप ही दे सकते हैं! संत ने विनम्रता से कहा;- वक्त से बड़ा बलवान कोई ना तो है और ना ही होगा। दोस्तों सच बात है! वक्त कब किसका भाग्य, साम्राज्य बदल दे, कोई नहीं जानता है! सो वक्त की कद्र कीजिए! और जिन पर वक्त आ गया हो, उनका साथ दीजिए! यह वक्त आप पर भी आ सकता है! यह विश्वास कीजिए।।

_समाज के सभी लोगो से एक अपील_*

*_जब भी कभी आपके आस पास के किसी व्यक्ति या पड़ोसी को क्वारोटाईन या आइसोलेशन के लिए ले जाया जा रहा हो तो उसकी विडिओग्राफी करके उसे आपराधिक बोध जैसा अनुभव कराने का प्रयास न करें बल्कि अपने घर के दरवाज़े से, बालकनी से या छत से आवाज़ लगाकर हाथ उठाकर, हाथ हिलाकर उनका उत्साह बढ़ाये और कहें की आप जल्द ही ठीक होकर हमारे बीच में फिर से पहले जैसी जिंदिगी शुरू करेंगे |_*
*_उनके जल्द ही ठीक होकर घर वापसी के लिए शुभकामनाएं दें |_*
*_1— उनकी इज़्ज़त करें |_*
*_2— उनके लिए प्राथना करें |_*
*_3— उन्हें अच्छा पड़ोसी व मित्र होने का अहसास कराएं |_*
*_4— Get Well Soon कहें |_ उनकेे शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करें*
*_जिससे वह अंदर से मज़बूत होकर सबके साथ फिर से जुड़ सकें |_*
*_ऐसा करने से उन्हें अच्छा लगेगा। साथ ही आपको भी आत्मसंतुष्टि प्राप्त होगी। क्योकि इस स्थान पर हम में से कोई भी हो सकता है |_*
◼️◼️◼️◼️◼️◼️◼️◼️◼️◼️◼️

*_कोई सेलिब्रेटी पॉजिटिव हुआ_*
*_तो बेहद दुःख जता रहे हो_*

*_और कोई पड़ोसी पॉजिटिव हुआ_*
*_तो उसे घृढ़ा दिखा रहे हो_*

*_आपके बुरे वक़्त में अभिनेता नहीं आपका पड़ोसी ही काम आएगा |_*
🙏🏻 *_कोरोना सबको क्षति पहुँचाता हैं_* 🙏🏻
◼️◼️◼️◼️◼️◼️◼️◼️◼️◼️◼️
*साभार_सैय्यद समीर अब्बास ज़ैदी_*।‌

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160724

+

Visitors