![]()
चंडीगढ़:- 14 जुलाई:- अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क:– आज सिख धर्म के साथ साथ समस्त मानव समाज को धर्म और सेवा सहित सीखी की अद्भुत सीख देने वाले गुरु महाराज हरि कृष्ण जी के पावन प्रकाश पर्व की लख लख बधाइयां मुबारक हों।।। आज समुच्चय मानव समाज के लिए बहुत ही हर्ष और गर्व का दिन है आज ही के दिन अधर्म हिंसा अनैतिकता जुल्मों सितम के अंधेरे को मिटा देने वाली परम समर्थ परमशक्ति परमपिता परमेश्वर के अंंश ने धरा पर अवतरित हुए थे।

