कोविड-19 का कहर नहीं रहा है ठहर

Loading

चंडीगढ़: 12 जुलाई: – अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क: – भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 28,637 नए मामले सामने आए हैं।

पुण्यतिथि हुई: 551

देश में आज को -19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 8,49,553 है

जिसमें सक्रिय मामला: 2,92,258

ठीक / डिस्चार्ज / विसेन: 5,34,621

मौतें शामिल हैं: 22,674।।

बॉलीवुड के शहंशाह और सदी के महानायक के नाते जाने जाते विविध प्रकार की अदाकारी के हस्ताक्षर अमिताभ बच्चन और उसके बाद उनके बेटे अभिषेक बच्चन में भी करो ना कोरोनावायरस उन्हें अमिताभ जी को नानावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया है सोशल मीडिया पर अनुपम खेर की फैमिली में भी कोरोना पाज़ीटिव ने ठोस दस्तक दी है। कोरोना पॉजिटिव अगर इन करोड़पतियों के घरों में घुस सकता है। तो याद रखो, आम रिआया आमजन का क्या हाल होगा। तो बेहतर होगा, सरकारी आदेश जो जनहित में हम सबके भले के लिए हैं। उन पर अक्षरत अमल करो। भीड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें। अपने घरों तक सीमित रहें। और यहां वहां जहां भी जाएं, वहां किसी भी वस्तु को छूने से परहेज करें। और घरों में भी आयुष नुस्खे अपनाएं। खुद भी बचें। और आगे दूसरों को बचाने की पहल भी करें। अभी भी बहुत वक्त है, इस महामारी की भयानक नतीजों पर गौर कीजिए। और सुरक्षित रहते हुए पूरे मानस समाज को सुरक्षित रखें। यही, अल्फा न्यूज़ इंडिया का हाथ जोड़कर स्पष्ट शब्दों में, आप सभी से अनुरोध है कि जिंदा रहेंगे तो दुआ सलामत सलामें होती रहेंगी।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160485

+

Visitors