यूपी में अपराधियों के हौसले पस्त भगवा और खाकी उतरे मैदान में

Loading

चंडीगढ़:08 जुलाई:- अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क:–उत्तर प्रदेश में अब दादागिरी गुंडागर्दी लूटपाट और सरकारी खजाने को आंखें दिखाने वालों की खैर नहीं है भगवा और खाकी मिलकर अब पूरे जोश में है और अपराधियों की मौत का बिगुल बजा चुकी है।विकास दुबे द्वारा एक साथ उत्तर प्रदेश पुलिस के एक अधिकारी सहित आठ पुलिसकर्मियों के गोली मारकर हत्या करने की घटना ने हर किसी को हिला कर रख दिया है और उत्तर प्रदेश पुलिस इस हादसे से उभरने के लिए आप किसी भी तरह की अपराधियों को पकड़ने में पहुंचने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी इसी अभियान को आगे बढ़ाते हुए आज  लखीमपुर खीरी – कानपुर की घटना के बाद अभियान, टॉप-10 अपराधियों की तलाश शुरु कर दी गई है। शराब माफिया वेदु की एक करोड़ की संपत्ति जब्त करने की काबिले तारीफ कार्रवाई ने उत्तर प्रदेश पुलिस के जोशो खरोश में खूब इजाफा किया है। इस शातिर शराब माफिया पर 36 गंभीर केस दर्ज हैं। जेसीबी की मदद से निर्माण भी तोड़ा गया, पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में चलाया गया अभियान बता रहा है कि अब पुलिस के तेवर कैसे हैं। मैलानी के सांसिया कॉलोनी में कार्रवाई चलने की खबर से अपराधियों के कलेजे कंठ में फंसते दिखाई दे रहे हैं।

जो लोग उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी नाथ को अपराधियों को पनाह देने वाला कहकर बदनाम कर रहे थे उनके मुंह पर अब भगवा और खा खी जोरदार तमाचा जड़ने के लिए मैदान में है। भगवा यानी योगीनाथ ने अपने उत्तर प्रदेश पुलिस को जोरदार और स्पष्ट शब्दों में अपराधियों को किसी भी शर्त पर ढीला नहीं छोड़ने की चेतावनी देते हुए धरपकड़ की खुली छूट दी है ताकि जनता सुख और शांति की सुरक्षा के माहौल में सांस ले सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

135570

+

Visitors