चंडीगढ़ :- 07 जुलाई:- अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क/कंवल रंधावा:— बीती रात से पंजाब सरकार ने नई गाइड लाइन जारी की गई है ।अब ई रजिस्ट्रेशन के जरिये ही लोग पंजाब में एंट्री ले सकेंगे। पंजाब व हिमाचल प्रदेश की सीमा पर बढ़ाये गए पुलिस कर्मचारी मुस्तैदी से ड्यूटी पर तैनात हैं। पंजाब में दाखिल होने वाले सभी लिंक रास्तों पर भी पुलिस का पहरा बढ़ा है।–पंजाब में लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों को देखते हुए पंजाब सरकार द्वारा नई गाइड लाइन जारी की गई हैं।। जिस के चलते अगर किसी शख्स ने बाहरी राज्य से पंजाब में दाखिल होना है। तो उसे ई -रजिस्ट्रेशन की जरूरत है । ई रजिस्ट्रेशन के बिना किसी भी शख्स को पंजाब में दाखिल नही होने दिया जाएगा। जिस के चलते पठानकोट के साथ लगते हिमाचल और जम्मू-कश्मीर की सरहद पर पंजाब पुलिस द्वारा जवानों की तैनाती में इजाफा किया गया है। और हर आने जाने वाले शख्स से सख्त लहजे में बारीकी से पूछताछ की जा रही है।
-इस सबंधी जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी
हेमपुष्प (एस.पी ऑपरेशनल) ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक राज्य के साथ लगते सभी रास्तों पर पुलिस तैनात कर दी गई है। और हिमाचल जम्मू कश्मीर से आने वाले कुछ ही रास्तों से लोगों को ई रजिस्ट्रेशन के जरिये आने जाने की अनुमति दी जाएगी।