गर्मियों में शरीर में पानी की कमी को दूर करता है नींबू पानी

Loading

चंडीगढ़: 12 जून:- अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क:- प्राणघातक कोरोना महामारी की दहशत सबके दिलों पर छाई हुई है। आयुर्वेद ही एकमात्र विकल्प लेकर प्राण रक्षक बना हुआ है। ऊपर से गर्मियों की तपस और लू ने जीना मुहाल कर रखा है। ऐसे में इंसानी शरीर  पानी की कमी दस्त डायरिया सिर चकराना नकसीर खून आना पसीने से तरबतर होना गला सूखना और शरीर में पर्याप्त पानी की कमी होना आदि बीमारियों से जूझने को विवश है। आम आदमी के तो बस में कुछ भी नहीं है। महंगाई के दौर में उसकी तो बस बस ही हो चुकी है। तो हमारे अल्फा न्यूज इंडिया के सुधि पाठकों के लिए व्हाट्सएप यूजर ने नींबू पानी बेहतरीन सरल और सस्ता और सहज विकल्प बताया है। आप सब ने इस को अपनाना है। और पानी की शरीर में किल्लत को दूर करना है। इम्यून सिस्टम को मजबूत करना है। और सेहतमंद होकर जीना है। कोरोनावायरस को हराना ही नहीं है। खत्म भी करना है।।। नींबू पानी के कितने फायदे हैं यह तो गिनाए नहीं जा सकते। लेकिन कुछ बुनियादी जरूरी फायदे जो हर आदमी के लिए अनिवार्य हैं उनकी एक बानगी आप सबके लिए हाजिर है।। नींबू पानी——-वजन कम* करने के लिए गर्मियां सबसे बेस्ट ऑप्शन है। गर्मियों में एक तो पसीना बहुत आता है, दूसरा इस मौसम में ऑयली फूड का सेवन कम किया जा सकता है। हेल्दी रहने के लिए गर्मियों में कई तरह के पेय पदार्थ मौजूद हैं, जिन्हें पीकर आप एनर्जेटिक रहने के साथ-साथ अपना वजन भी कुछ ही दिनों में कम कर सकते हैं। आइए जानते हैं वजन कम करने वाली कुछ ड्रिंक्स के बारे में
*नींबू पानी*
वजन कम करने के लिए नींबू एक बेहतरीन स्त्रोत है, जिसकी वजह नींबू में पाया जाने वाला फाइबर व्यक्ति की भूख पर कंट्रोल रखता है। नींबू का सेवन करने से बेवजह खाने की भूख शांत होतीं है, जिससे आपको वजन कम करने में बहुत मदद मिलती है। वहीं नींबू शरीर में जमी फैट को बर्न करके शरीर से बाहर निकालने में भी मदद करता है। नींबू पानी आपको बिना चीनी के पीने है, अगर नमकीन नहीं पीना चाहते तो शहद डालकर पिएं।
*ग्रीन-टी*
ग्रीन टी में कई प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर की चर्बी को पिघलाने में मदद करते हैं। यह एक अच्छा एंटी-ऑक्सीडेंट का स्त्रोत है, जो शरीर में मौजूद एक्सट्रा फैट को यूरीन के जरिए बहुत ही जल्द शरीर में से बाहर निकाल फेंकता है। वजन कम करने के लिए आपको हर रोज 2 से 3 कप ग्रीन टी का सेवन करना है।
*सौंफ का पानी*
सौंफ का पानी आपके मेटाबॉलिज्म को मजबूत करता है, जिससे आपको सही समय और सही तरह से भूख लगती है। यह पानी आपके द्वारा खाए गए भोजन को अच्छे से पचाने में भी आपकी मदद करता है। जिससे शरीर को खाने के सभी न्यूट्रीशंस मिल जाते है, खाना फैट में कम तबदील होता है और शरीर को फायदा अधिक करता है। सौंफ का पानी बनाने के लिए रात भर आधा चम्मच सौंफ को आधे गिलास पानी में भिगोकर रख दें, सुबह पानी छानकर पी लें।

*जीरे का पानी*
जीरा5 एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर एक मसाला है। इसमें खूब सारे विटामिन, मिनरल्स पाए जाते हैं। जीरे का पानी पीने से लिवर में पैदा))) होने वाली पाइल फैट बनने से रुक जाती है। जिससे आपका वजन बढ़ने की बजाय घटने लगता है। जीरे का पानी बनाने के लिए एक कप पानी में आधा चम्मच जीरा डालकर उबाल लें, अब इसे थोड़ा ठंडा होने के बाद छानकर नींबू, शहद डालकर पिएं।
*साभार व्हाट्सएप यूजर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159783

+

Visitors