बेह्तरीनों के बेहतरीन इंग्लिश स्पैल बी बने रक्षत शर्मा

Loading

                                                                             रोटरी इंटरेक्ट इंग्लिश स्पेल बी  विजेता बने  रक्षत शर्मा

चंडीगढ़ ; 24 नवम्बर ; कर्णशर्मा/ एनके धीमान ;—-लग्न व्  कुछ सब से अलग कर गुजरने की धुन वाले ही भीड़ में कदावर और नामवर बनते हैं ! अपने दादा पंडित रामकृष्ण शर्मा जी को अपना आदर्श मानने वाले और अजित करम सिघ इंटर नैशनल पब्लिक स्कूल सेक्टर 45 ऐ की कक्षा सातवीं में पढ़ने वाले रक्षत शर्मा ने स्पेल बी कम्पीटिशन में  शहर के कन्वेंटेड  स्कूलों में आयोजित स्पेल बी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल प्राप्त करके अपने पेरेंट्स और स्कूल का नाम रोशन किया है ! स्कूल की प्रिंसिपल कालरा ने इस बाबत और अधिक बताते हुए कहा कि इंटरेक्ट वीक सेलिब्रेशन के तहत रोटरी क्लब और इंटरेक्ट रोटरी  स्पोंसर्ड क्लब्स के सांझे बैनर तले स्पेल बी प्रतियोगिता आयोजित की गई थी ! उक्त स्पेल बी प्रतियोगिता में शहर के तमाम कन्वेंटड स्कूलों के स्टूडेंट्स ने भाग लिया था ! ऐ करम सिंह इंटर नैशनल पब्लिक स्कूल सेक्टर 45 ऐ की सातवीं कक्षा के स्टूडेंट रक्षत शर्मा ने अपने स्कूल के तमाम स्टूडेंट्स को पीछे छोड़ते हुए स्पेल बी में चुने गए दो स्टूडेंट्स में  पहला स्थान पाया ! उनके साथ ही आरुषि भी चुनी गई ! नौ कन्वेंटड स्कूलों से चुने गए तकरीबन तीन दर्जन से भी ज्यादा स्टूडेंटन्स का पहले स्थान के लिए स्पेल बी कम्पीटिशन सेक्टर 18 स्थित रोटरी क्लब भवन में शनिवार को  आयोजित किया गया ! स्पेल बी फाइनल कम्पीटिशन में सिटी के डीपीएस सेक्टर 40 और ऐ के सी आई पि एस 45 ऐ और डीएवी मॉडल स्कूल सेक्टर 27, श्री अरविंदो स्कूल सेक्टर 27,
भवन विद्यालय सेक्टर 27 सहित एस जी एच एस एस पी एस सेक्टर 40 व् एमडीएवी स्कूल सेक्टर 22 व् सेंत जोहन्स है स्कूल सेक्टर 26 और ऐ के सी आई पि एस 41 स्कूलों के तकरीबन 37 स्टूडेंट्स ने भाग लिया ! सब स्टूडेंट्स से बेहतरीन ढंग से जवाब देते हुए कक्षा सातवीं के स्टूडेंट रक्षत शर्मा ने फर्स्ट पोजीशन हासिल की ! इस अवसर पर रक्षत शर्मा को सर्टिफिकेट ऑफ़ मैरिट रोटरी क्लब के  प्रेजीडेंट ऐवी सिंह व् सेक्रेटरी विनोद कपूर ने देकर सम्मानित और पुरस्कृत किया ! ऐ के सी आई पि एस 45 की सातवीं कक्षा की इंग्लिश टीचर उर्वशी के मुताबिक रक्षत शांत स्व्भवि और किताबों से खेलने यानि पढ़ने  में ही ज्यादातर मशगूल रहता है!  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160844

+

Visitors