चंडीगढ़/ जलांधर:-08 जून:- अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क:– आज से पुरे देश भर में भक्तों के लिए धार्मिक स्थलों को खोल दिया गया / ऐसे में जिला जालंधर के सबसे पवित्र धार्मिक स्थल श्री देवी तालाब मंदिर में सुबह 5 बजे से पूजा अर्चना मंदिर परिसर में शुरू होने के समय से ही मंदिर के बाहर भी भक्तों की लॉकडाउन के बाद पहली बार भीड़ देखने को मिली !!