एनएम वेलफेयर एसोसिएशन कोविड-19 को करेगी सम्मानित

Loading

चंडीगढ़:- 7 जून:- आरके शर्मा विक्रमा/ करण शर्मा:– दुनिया के साथ देश और देश के साथ साथ चंडीगढ़ वी को रोना वायरस जैसी घातक प्राण लेवा महामारी से जूझ रहा है संक्रमित ओं को मौत के मुंह से खींच लाने के लिए डॉक्टर नर्स और हॉस्पिटल का अन्य स्टाफ रात दिन अपनी जान जोखिम में डालकर जुटा हुआ है ऐसे में पुलिस और अन्य बुनियादी जरूरतों की पूर्ति करने वाले सरकारी कर्मचारियों के अलावा सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं के निस्वार्थ परोपकारी योद्धा भी जनसेवा में सरकार के कंधे से कंधा मिलाकर कार्यरत हैं इन्हीं योद्धाओं को धन्यवाद देने के लिए इनके स्वस्थ दीर्घायु के लिए शुभकामना देने के लिए सामाजिक संस्थाएं और अन्य वेलफेयर संगठन दिल खोलकर इनकी हौसला अफजाई करते हुए सम्मानित भी कर रहे हैं ट्राइसिटी प्रेस क्लब और हिमाचल एकता महासंघ ट्राइसिटी के साथ-सथ सिद्ध जोगी पूर्णा हारी लंगर सेवा दल ट्राइसिटी और हुनर द टैलेंट और अदिति कलाकृति हब आफ हॉबीज आदि के बाद अब सेक्टर 36 की न्यू मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन पंजीकृत ने भी कोरोला योद्धाओं को सम्मानित करने का सराहनीय कदम उठाया है इसी कड़ी में एसोसिएशन के प्रधान अनुज कुमार सहगल और महासचिव संदीप बंसल ने कहा है कि समूचा विश्व की भांति चंडीगढ़ भी बहुत ही जोखिम भरे दौर का सामना कर रहा है। और इससे जनमानस को बचाने के लिए हमारे कोविड-19 योद्धा वाक्य ही देवदूत बनकर सेवारत हैं। हम उनके लिए शुभ मंगल कामनाएं और उनके हौसला अफजाई करने से कभी नहीं चूकेंगे। क्योंकि जो आदर्श और उदाहरण मेडिकल सर्विस, पुलिस सर्विस और लंगर व्यवस्थाओं का बखूबी कामयाबी से संचालन करने का इन योद्धाओं ने चलन जारी रखा हुआ है, उसके लिए हम सभी इनका आभार प्रकट करते हुए ऋणी हैं।। अनुज कुमार सहगल ने बताया कि बेस्ट अवार्ड 2020 से कोविड-19 योद्धाओं को सम्मानित किया जाएगा और इसी क्रम में वीर योद्धाओं का पंजीकरण सूचीबद्ध तैयार किया जा रहा है।। अमृत सेल्स गोगामेडी मस्त गढ़ धनास के प्रोपराइटर हैप्पी भी कोविड-19 योद्धाओं को सम्मानित करेंगे अमृत सेल्स इससे पहले अनेकों बार जरूरतमंदों को सैनिटाइजर हैंड ग्लव्स और फेस मास्क्स वितरित करते रहे हैं। और जरूरतमंदों को पका हुआ भोजन और कच्चा राशन भी उपलब्ध करवाते रहे हैं। अमृत सेल्स के प्रोपराइटर हैप्पी ने कहा कि वह परफेक्ट मीडिया पीआर के साथ मिलकर कोविड-19 योद्धाओं का सम्मान करने का सौभाग्य प्राप्त करेंगे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160411

+

Visitors