चंडीगढ़:-4 जून : अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क:— प्रशासक के एडवाइजर को आम रियाया ने चिट्ठी लिखी कि कोरोना महामारी की वजह से चंडीगढ़ के सभी व्यापारिक स्थल बंद कर दिए गए थे। जैसे दुकान फैक्ट्रियां स्कूल कॉलेज मॉल इत्यादि। परंतु चंडीगढ़ के बिजली विभाग ने सभी को बिजली का बिल एवरेज रेट पर भेज दिया।। जबकि सारा कुछ बंद था। तो बिजली का बिल कैसे इतना आ सकता है।। रोष से लवरेज पब्लिक व पीड़ितों का भाजपा शासित प्रशासन से कहना है कि इन बिलों को वापस लिया जाए। और मीटर रीडिंग ( metre reading) के अनुसार ही बिल भेजें।। एक तरफ तो सभी कोरोना की महामारी से आर्थिक रूप से तंगी का सामना कर रहे हैं। ऊपर से बड़े-बड़े बिल को देख कर सभी लोग परेशान हैं। प्रशासन को भी इन सब की परेशानी को समझना चाहिए और जनता के हित में इन बिलों को वापस लिया जाए । कांग्रेस पार्टी की कद्दावर नेता कमलेश बनारसीदास पूर्व महापौर चंडीगढ़ ने जनहित में यह मांग बुलंद की हैं ।।।