सवेरे उठ कर कितने काम माने जाते हैं अशुभ, होता है जरुर नुक़सान

Loading

चंडीगढ़:- 25 मई:- अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क:—- सियाने के अनुभवों को सियानप से अगर सदा सहर्ष स्वीकार करते हुए जीवन पथ पर आगे बढ़ने की धूनी रमायेंगे तो फिर इस भौतिक संसार में नहीं पछताओगे ।।

*नहीं देखना चाहिए दर्पण:—अक्सर लोग सुबह उठने के बाद सबसे पहले अपना चेहरा देखते हैं! लेकिन ऐसा करना गलत है। इससे उस व्यक्ति पर दिनभर नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव रहता!!

*हाथों की हथेलियों को देखना :—-ऐसी मान्यता है कि हमारे हाथों में अक्षय ऊर्जा होती है!! इसलिए बिस्तर से उठने के बाद सबसे पहले अपने हाथों को देखना चाहिए।!

*जानवरों की फोटो देखना :—-जानवरों के फोटो भी नहीं देखने चाहिए। कहते हैं इससे दिनभर विवाद व उलझनें बनी रहती है। ऐसे में बेहतर होगा कि आप अपने कमरे में जानवरों की फोटो ही ना लगाएं।

*किसी भी व्यक्ति का चेहरा देखना:—-ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से आंख खुलते ही किसी का चेहरा नहीं देखना चाहिए। अगर आप चाहते हैं कि दिन की शुरूआत अच्छी हो तो इसके लिए सबसे पहले अपने ईष्ट देव का ध्यान करें।

*बंद घड़ी भी होती है अशुभ :—ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सुबह के वक्‍त दुर्घटना, फूटे हुए बर्तन और बंद घड़ी का दिखना शुभ नहीं होता है। इससे दिन उलझन और तनाव में बीतता है।

*घंटियों की आवाज:—सुबह उठते ही मंदिर की घंटियों की आवाज या शंख की आवाज सुनने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।!!

*कमरे में लगाएं ऐसी तस्वीरें:–अपने शयनकक्ष में नारियल, शंख, मोर, हंस या फूल आदि की तस्वीरें लगाएं क्योंकि इन्हें देखना शुभ माना जाता है!!

*सफाई-कर्मी का दिखना होता है शुभ*

अगर आप सुबह किस जरूरी काम से निकले है और आपको रास्ते में कोई सफाई-कर्मी दिख जाए तो समझ लें कि आप काम बन जाएगा ।

*सुबह उठकर परछाई देखना*

सुबह उठकर परछाई देखने से भी बचना चाहिए, फिर चाहे वह खुद की हो या दूसरों की।। साभार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160319

+

Visitors