चण्डीगढ़: 6 अक्तूबर : संत निरंकारी मिशन के वर्तमान सत्गुरु, माता सविन्दर हरदेव जी महाराज रविवार,9 अक्तूबर, को चण्डीगढ़ में मनीमाजरा के मौलीजागरां स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन केपरिसर में एक विशाल समागम में अपने प्रवचनों द्वारा श्रद्धालु- भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करेंगे। यह निरंकारीसत्गुरु के रूप में माता सविन्दर हरदेव जी महाराज की दिल्ली के बाहर पहली कल्याण यात्रा होगी। आज यहाँ यह सूचना देते हुए संत निरंकारी मण्डल की उत्तर भारत की शाखाओं के प्रभारी श्रीमती जोगिन्द्र कौर जी ने कहा कि समागम में चण्डीगढ़ के अलावा पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश तथा दिल्ली से भी हज़ारों कीसंख्या में श्रद्धालु भक्तों के पहुंचने की आशा है। चण्डीगढ़ के ज़ोनल इंचार्ज, डॉ. बी.एस. चीमा जी ने बताया कि इस अवसर पर संत निरंकारी मिशन के प्रचारक,गीतकार तथा कवि महात्मा मिशन की विचारधारा के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालेंगे। समागम की तैयारियाँअभी से शुरु कर दी गई हैं।