बीबी कमाती है तो गुजारा भत्ता की हकदार नहीं — कोर्ट ने दिया अहम आदेश
चंडीगढ़/सूरत (गुजरात) 13/12/25 अल्फा न्यूज़ इंडिया प्रस्तुति––: सूरत फैमिली कोर्ट से मेंटेनेंस कानून को लेकर एक चौंकाने वाला और अहम फैसला सामने आया है। कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि यदि पत्नी आर्थिक रूप से सक्षम है और उसकी बुनियादी जरूरतें पूरी हो रही हैं, तो वह पति से गुजारा भत्ता (मेंटेनेंस) पाने की हकदार…

