चंडीगढ़:- 25 अप्रैल:- आरके विक्रमा शर्मा/ एनके धीमान:– स्थानीय श्री सत्यनारायण मंदिर सभा सेक्टर-22-सी, द्वारा कोरोनावायरस वैश्विक महामारी के चलते लॉक डाउन के दौरान 23-मार्च से ही लगातार गरीब व्यक्तियों के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है ।
इसी कड़ी में आज भी लगभग 600 व्यक्तियों के खाने की व्यवस्था कर जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए प्रशासन के कर्मचारियों को सौंपा।
श्री सत्यनारायण मंदिर की रसोई में रोजाना तैयार किये जा रहे भोजन में साफ सफाई व सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाता है।
आज इस अवसर पर आरएसएस की सहकार भारती के राष्ट्रीय मंत्री देवेन्द्र सिंह, मीडिया प्रभारी दिनेश दीक्षित, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चंद जैन के अलावा अजय सिंगला, विकास बंसल, सुमित महाजन, बच्चन लाल आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे ।।
श्री सत्यनारायण मंदिर सभा के प्रधान गिरधारी लाल मित्तल ने बताया कि संकट की इस घड़ी में गरीब व जरूरतमन्द लोगो तक भोजन पहुचाने का सभा का यह एक छोटा सा प्रयास है । इस प्रयास में शाम लाल मित्तल, सतनारायण गोयल, रघबीर कुमार गर्ग,जितेंद्र कुमार , शामलाल बंसल,सुरेश कुमार, आदि के अलावा सभा के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चंद जैन ने बताया कि श्री सत्यनारायण मंदिर सभा हमेशा धार्मिक और समाजिक सहित राष्ट्रीय परिवेश में सामंजस्य या बढ़ाने का क्रम बनाए रखती है इस वक्त भी वैश्विक महामारी के चलते मंदिर सभा हर संभव समाजिक कार्य और जिम्मेदारियों के प्रति सजग व तत्पर रहती है।।