चंडीगढ़/ मुंबई:- 21 अप्रैल:- आरके विक्रम शर्मा/ अरुण कौशिक :—कोरोना वायरस वैश्विक महामारी की खूनी पंजों से किसी का भी बचना असंभव है! चाहे फिर वह डॉक्टर हैं! नर्स हैं! पुलिस या सफाई कर्मचारी है, ट्रांसपोर्टेशन वाले हैं जो जो वारियर्स इसकी लड़ाई लड़ रहे हैं किसी की भी जान खतरे में कब पड़ जाए, कोई कुछ नहीं कह सकता है।। इसीलिए पूरी दुनिया का एक ही मत है अकेले रहो, एकांत में रहो, स्वस्थ जिंदगी लंबे समय तक जीते रहो।। भारत में कोरोना से अनेकों मौतें हो चुकी हैं ।तकरीबन पौने पांच सौ से ज्यादा मौतों का आंकड़ा दर्ज हो चुका है।। इनमें डॉक्टरों नर्सों पुलिस आदि वारियर्स का मौतों का आंकड़ा भी दिल दहलाने वाला है।
महाराष्ट्र पुणे में आज एक नर्स कोरो ना पीड़ितों की जिद्दी जिंदगी यों को बचाते बचाते अपनी जिंदगी की जंग हार गई इस योद्धा का नाम कोमल मिश्रा जोकि नर्स की ड्यूटी करती थी। और बहुत ज्यादा संक्रमित होने के चलते जिंदगी ने बहुत जल्दी उनका साथ छोड़ दिया। देश और मानवता को इन योद्धाओं पर सदैव गर्व रहेगा।। कोमल मिश्रा महाराष्ट्र के यवतमाल की रहने वाली थी। और स्वाभाव से बहुत ही हंसमुख और दयालु नेचर की थी।
अल्फा न्यूज़ इंडिया परिवार इस महान योद्धा नर्स कोमल मिश्रा को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति हेतु भगवान शिव जी से प्रार्थना करता है।। अपने जीवन की परवाह ना करते हुए दूसरों के जीवन बचाते बचाते अपना जीवन कोमल मिश्रा नर्स ने आज सवेरे 5:30 बजे खो दिया।।