हेल्थ हमारी लाइफ हमारी, परवाह पुलिस को, वाह रे कोरोना

Loading

चंडीगढ़: 14 अप्रैल:- आर के विक्रम शर्मा/ करण शर्मा:– चंडीगढ़ में कर्फ्यू की समय सीमा बढ़ाकर अब 3 मई कर दी गई है! आज प्रधानमंत्री मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद देश में भी 3 मई तक लाक डाउन या जहां जहां कर्फ्यू है, उसको बढ़ा दिया गया है। एक हद तक सही गंभीरता से आंकलन किया जाए तो कोरोनावायरस महामारी का भारत में पहले ही लोक डॉउन चरण में निपटारा हो जाना चाहिए था। लेकिन पढ़े लिखे, गवार नागरिकों की वजह से करोड़ों अरबों का घाटा उठा रहे देश को दोबारा लॉक डाउन का सामना करना पड़ रहा है। यह कोरोनावायरस पहले चरण में बहुत बहुत हद तक कंट्रोल कर लिया गया था। लेकिन उसी दौरान एक विशेष धर्म के विशेष पर चंद लोगों ने भारत में इंसानियत को बर्बाद करने के लिए एक अलग प्रपंच षड्यंत्र रचा और कोरोना के मरीजों में वृद्धि होना स्वभाविक रहा। आज देश में कितने लोग इस महामारी से मारे जा चुके हैं और कितने जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं।। और कितने संक्रमित हैं यह आंकड़े रोज अखबार की सुर्खियां बन रहे हैं। ऐसे में पुलिस, डॉक्टर्स, सफाई कर्मचारी, बिजली-पानी की सप्लाई देने वाले, घरों तक फल सब्जियां पहुंचाने वाले,दूध विक्रेता यह तमाम तरह समाज हम लोगों की सेवा में रात दिन जुटा है। किस लिए– आखिर इनका भी कोई छुपा मंतव्य होगा बिना लाल के आज के दौर में कोई क्यों किसी का जीवन बचाने के लिए अपना जीवन दाव पर लगा रहा है इनका एक ही मकसद है आज भारतीय नागरिक स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें और जो हैं वह इस महामारी से उबर कर जिंदा रहे पुलिस की कार्यप्रणाली पर अक्सर प्रश्नचिन्ह लगते रहे हैं लेकिन इस महामारी के दौरान उनकी वर्दी और उनके जज्बे को और उनके समर्पण भावना को अल्फा न्यूज इंडिया का नमन है लोगों को लोगों के घरों तक सीमित रखने के लिए भी पुलिस को इधर-उधर भागना मजबूरी बनी हुई है जाके यह जनता वैश्विक महामारी कोरोनावायरस को समझे और इसकी बड़ी तबाही से बचने के लिए सरकार की तरफ से दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें दूसरे चरण के ब्लॉक डाउन में पुलिस को और ज्यादा गंभीर होने की हिदायत दी गई है जिसका जन्म भाषा में मतलब है कर्फ्यू या लॉक लॉक डाउन को सफल करने के लिए जो भी बने वह किया जाए सब कुछ साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि अब पिटाई का और किस रजिस्टर्ड करने का टाइम आ चुका है जो पुलिस गुरेज नहीं भरते गी आप एक आदमी की बार सड़कों पर घूमने की मौज मिजाजी ना जाने कितने परिवारों के चूहों को शांत करने का सबब जाएगी डॉक्टर तो फिर भी हॉस्पिटल में कई तरह के प्रिकॉशंस ले रहे हैं लेकिन पुलिस चेहरे पर मास्क लगाए ही जनता की जिंदगी की सांसो की बागडोर चलाए रखने के लिए कार्यरत है पुलिस के पास सैनिटाइजर और हाथों में 10 दानों का अभाव हर जगह देखा जा रहा है यह सच है कि अनेकों जगह पर समाजसेवी संस्थाओं ने हॉस्पिटल्स में डॉक्टरों के यूनिटों में ग्लव्स बेहतरीन क्वालिटी के मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध करवाया है लेकिन चंडीगढ़ की ही बात नहीं है समूचे देश में आज इन चीजों की भारी कमी बनी हुई है इसी कारण इन बुनियादी जरूरत बन चुके चीजों पर दुकानदार मनमर्जी की लूट लगाए बैठे हैं मजबूरियों का फायदा उठाया जा रहा है और प्रशासन सहित पुलिस व्यवस्था को मजबूर किया जा रहा है कि वह अब चलो अगली बार से मत करना सावधान रहना यह सब ना कहते हुए कर्फ्यू यह लॉक डॉन तोड़ने वालों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करेगी और मिलिट्री का हथकंडा कि पकड़े गए आदमी के अगल-बगल सुझाव दिए जाएंगे आओ सब मिलकर डॉक्टरों का पुलिस का सफाई कर्मचारियों का बिजली पानी सब्जियां फल दूध अखबार सब डोर स्टेप उपलब्ध करवाने वालों का हौसला बढ़ाएं और इनकी स्वास्थ्य दीर्घायु की कामना करें और सबसे बड़ी बात जहां कहीं भी आप देख रहे हैं कि जवान 10:00 12 घंटे से ड्यूटी पर हैं वहां उनके लिए जलपान और खाने की व्यवस्था करना हमारी सभ्यता संस्कृति और हमारा मौलिक दायित्व भी है यह हमारी नैतिकता का परिचय देता बर्ताव एक नई इबारत लिखें इसके लिए अल्फा न्यूज़ इंडिया शुभकामनाएं देता है।।।

आज आजाद हिंदुस्तान का अपना संविधान लिखने वाले और कमेटी चेयरमैन बाबा साहब अंबेडकर को स्मरण करते हुए नमन करें और उनकी अदरक के अध्ययन का सम्मान करें और उस पर गर्व करें आज सिखों के गुरु अर्जन देव जी का प्रकाश उत्सव है देशवासियों को उसकी भी मंगल कामनाएं आओ सब मिलकर इस दिन को और विशेष बनाने के लिए प्रशासन का सरकार का पुलिस का एकजुटता से बड़ी ईमानदारी से सकते हैं।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

109316

+

Visitors