हिमाचल महासभा की मासिक बैठक 2 फरवरी को
चंडीगढ़: 31 जनवरी: आरके शर्मा विक्रमा :— देवी देवताओं की तपोस्थली वादी भूमि हिमाचल प्रदेश के चंडीगढ़ और इसके आसपास के क्षेत्रों में बसने वाले हिमाचली ओं की अपनी अलग पहचान बना चुकी हिमाचल महासभा की मासिक बैठक आगामी 2 फरवरी को महावीर मंदिर सेक्टर 23 डी मुनि धर्मशाला में आयोजित होगी उक्त बैठक के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए सक्रिय सदस्य व पदाधिकारी पृथ्वी सिंह के मुताबिक मुनि मंदिर में रविवार को ठीक 10:30 बजे बैठक का आयोजन किया जाएगा उक्त बैठक में ट्राइसिटी के अलावा हिमाचल प्रदेश पंजाब हरियाणा आदि में भी बसने वाले और सभा के सदस्य इसमें भाग ले सकते हैं जिला स्तर के पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्रों की प्रगति पत्र साथ लाएंगे और अपनी सदस्यता शुल्क पर्ची भी साथ लाएंगे सभा की उक्त बैठक में भागीरथ शर्मा जनरल सेक्रेटरी सेक्रेटरी अपने विचार और महासभा की भावी परियोजनाओं योजनाओं और पूर्व किए गए कार्यक्रमों क्रियाकलापों का बखूबी विस्तार पूर्वक वर्णन करेंगे पदाधिकारियों और सदस्यों की किसी भी प्रकार की कठिनाइयों को विश्वनाथ जाएगा और यथोचित समाधान साथ सहयोग समर्थन भी किया जाएगा हिमाचल महासभा के वरिष्ठ सदस्यों में अग्रणी पंडित रामकृष्ण शर्मा और हिंद संग्राम परिषद भारत के संस्थापक और संचालक विक्रांत शर्मा सहित ट्राइसिटी प्रेस क्लब के महासचिव हरीश शर्मा भी भाग लेंगे पृथ्वी सिंह ने प्रीति सिंह ने तमाम पदाधिकारियों का सदस्यों को बैठक में सक्रियता से भाग लेने की विनती की है सभा का बैठक सत्र जलपान की समुचित व्यवस्था के साथ संपन्न होगा हिमाचल महासभा की ऑनलाइन प्रचार प्रसार की जिम्मेवारी अल्फा न्यूज़ इंडिया निभाएगी। अल्फा न्यूज़ इंडिया के अवैतनिक कार्यकारी प्रभारी आरके विक्रमा शर्मा ने कहा कि हिमाचल महासभा के तमाम सदस्यों की जल्दी ही मोबाइल फोन डायरेक्टरी प्रकाशित करने की योजना पर अलग से विचार-विमर्श किया जाएगा।।