चंडीगढ़ : 10 अक्तूबर : आरके शर्मा विक्रमा प्रस्तुति:– भगवान बद्रीनाथ जी के मंदिर मे सुबह-शाम गाई जाने वाली आरती151वर्ष पहले एक मुस्लिम कवि फकरूद्दीन(बदरूद्दीन)ने लिखी थी।यह व्यक्ति मूलरूप से नन्द प्रयाग के निवासी थे,और नन्द प्रयाग मे पोस्ट मास्टर थे, तब उनकी उम्र 18वर्ष थी, यह आरती उन्होंने वर्ष 1865 मे लिखी थी,इस आरती के बाद उनका नाम बदरूद्दीन हो गया था,104वर्ष की आयु मे वर्ष 1951मे उनकी मृत्यु हुई थी।आरती और उसके बारे जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया आगे अग्रसारित करें ।।जयहिन्द।। साभार व्हाट्सएप यूजर शाम चरण सरोज।