पुलिस में स्थापित हुआ *आर्म्स एंड ऐमयुनेशन कंट्रोल सेल*

Loading

लखनऊ : 27  सितंबर :  मधुर शर्मा /अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क:— तहजीब और नवाबों के शहर लखनऊ को अपना *शस्त्र एवम् कारतूस नियंत्रण प्रकोष्ठ*  मिल गया जिससे पुलिस अमले को भारी उत्साह मिला।।

लखनऊ पुलिस में स्थापित हुआ *आर्म्स एंड ऐमुनेशन कंट्रोल सेल* से स्थानीय पुलिस की बांछें खिल गयीं ।

_*ऐसा प्रकोष्ठ बनाने वाला लखनऊ हुआ पहला जनपद – एसएसपी लखनऊ श्री कलानिधि नैथानी ने  गठन किया।

*एसएसपी लख़नऊ श्री कलानिधि नैथानी द्वारा अवैध शस्त्र/कारतूस की धर पकड़ व निर्माण के रोकथाम तथा वैध शस्त्र/कारतूस के क्रय/विक्रय के नियंत्रण,लाईसेंसी असलहे के दुरुपयोग को रोकने व आर्म्स एक्ट के अनुपालन हेतु  आर्म्स एंड ऐमुनेशन कंट्रोल सेल का गठन* किया।

❗ *गठित सेल अवैध शस्त्र/कारतूस की धर पकड़ व निर्माण के रोकथाम तथा वैध शस्त्र/कारतूस क्रय-विक्रय के नियंत्रण लाईसेंसी असलहे के दुरुपयोग होने पर  नज़र रखेंगे और वाजिब कार्यवाही करें गे।

*इससे सम्बंधित कोई भी लाभप्रद सूचना एंटी क्राइम हेल्पलाइन नम्बर 7839861314 पर दी जा सकती है, जो चौबीस घन्टे सक्रिय रहेगी।सूचनाकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी*

आज *दिनांक 26-09-2019* को *एसएसपी लख़नऊ श्री कलानिधि नैथानी द्वारा अवैध शस्त्र/कारतूस की धर-पकड़ व निर्माण के रोकथाम तथा वैध शस्त्र/कारतूस के क्रय/विक्रय के नियंत्रण, लाईसेंसी असलहे के दुरुप्रयोग को रोकने व आर्म्स एक्ट के अनुपालन में आर्म्स एंड ऐमुनेशन कंट्रोल सेल का गठन* किया गया है। जिसका नोडल अधिकारी *पुलिस अधीक्षक पश्चिमी* को बनाया गया है, जिनके सहयोगार्थ *एक निरीक्षक, एक उप-निरीक्षक व दो आरक्षियों की तैनाती की गई है।*

*गठित सेल का कार्य निम्न प्रकार होगा*👇
#.अवैध शस्त्रों के निर्माण के स्रोत के बारे में जानकारी, ज़ब्तीकरण व विधिक कार्यवाही कराना
#.अवैध शस्त्र लेकर चलने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करना
#.जनपद तथा बाह्य जनपद से शस्त्रों की ख़रीद फ़रोख़्त पर विधिक कार्यवाही
#. विगत दस वर्ष में अवैध शस्त्र निर्माण/विक्रय में संलिप्त अभियुक्तों पर निगरानी,
#.सोशल मीडिया/ दैनिक समाचार पत्रों का अवलोकन कर जहाँ आपराधिक घटना में लाईसेन्सी शस्त्र का प्रयोग हुआ हो या हर्ष फ़ायरिंग हुई हो तो उस पर प्रभावी कार्यवाही
#. अवैध शस्त्र के श्रोत के बारे में जानकारी कर पता लगाना आदि कार्य करना होगा।‼

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160484

+

Visitors